भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

22 कलेक्टर समेत 60 आईएएस अफसरों की तबादला सूची तैयार

  • सीएम की हरी झंडी मिलते ही 15 अप्रैल के बाद हो सकती है जारी

रामेश्वर धाकड़
भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर बड़े प्रशासनिक फेरबदल की आहट शुरू हो गई है। इसी महीने के मध्य में होने वाले इस फेरबदल में 22 जिलों के कलेक्टर समेत 60 से ज्यादा आईएएस अफसरा प्रभावित होंगे। तबादला सूची लगभग तैयार है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही तबादला सूची जारी हो जाएगा। कोरोना काल के बाद यह सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार फेरबदल में सागर, जबलपुर, चंबल संभागायुक्त के अलावा एक अन्य संभाग के आयुक्त भी बदल सकते हैं। साथ ही दो नगर निगम आयुक्त, 6 से ज्यादा जिला पंचायत सीईओ समेत एक दर्जन करीब विभाग प्रमुख बदले जाना है। तबादला सूची एक साथ या फिर टुकड़ों में आ सकती है। सूची में मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अफसरों के विभाग भी बदले जाएंगे। इस बार 2014 बैच के अफसरों को कलेक्ट्री मिलना शुरू होगी। साथ ही नए प्रमोट होने वाले अफसरों को भी जिले मिलेंगे।

नेताओं की पसंद के ज्यादातर कलेक्टर
मौजूदा कलेक्टरों में ज्यादातर नेताओं की पंसद हैं। नई पदस्थाना में भी नेताओं की पंसद पूछी जा सकती है, लेकिन कलेक्टरों की पोस्टिंग में सरकार नेताओं की पसंद को इस बार ज्यादा तवज्जो नहीं देगी। शिवपुरी कलेक्टर को ग्वालियर भेजा सकता है।

इन जिलों के कलेक्टर बदलेंगे
संभावित तबादला सूची में डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, कटनी, टीकमगढ़, पन्ना, उमरिया, सिंगरौली, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, उज्जैन, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगौन के अलावा दो बड़े जिलों के कलेक्टरों के नाम भी शामिल हैं। इनमेंं से श्योपुर, बड़वानी छिंदवाड़ा, कटनी जिलों के कलेक्टरों को दूसरे जिलों की कलेक्ट्री मिल सकती है।

Share:

Next Post

टंट्या मामा से प्रेरणा लेकर समाज के विकास में सहयोग करें युवा

Tue Apr 5 , 2022
राज्यपाल ने कार्यक्रम में कहा… भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि टंट्या मामा से प्रेरणा लेते हुए युवा वर्ग जनजातीय समाज के विकास में सहयोग करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ जनजातीय समाज को दिलाने के लिए आगे आएँ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि टंट्या मामा ने जिन मूल्यों के […]