बड़ी खबर

महंगा हुआ दिल्ली-मुंबई और KMP एक्सप्रेस वे पर सफर, टोल टैक्स की दरें बढ़ी, ये हैं नई दरें

नई दिल्ली: एनएचएआई और हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) ने टोल टैक्स की दरों को बढ़ाते हुए बुधवार को नई टोल दरें जारी कर दी हैं. अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर सफर करना और महंगा हो जाएगा. बता दें कि इन मार्गों पर टोल टैक्स की दरों में 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि नई दरों लागू होने से केएमपी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और घामडौज टोल प्लाजा से गुजरने पर अब ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. टोल की नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. टोल की बढ़ी हुई दरों के बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं.

केएमपी एक्सप्रेस वे पर अब इतना देना पड़ेगा टोल
कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे पर 83 किलोमीटर के बीच दूरी के हिसाब से टोल की वसूली की जाती है. टोल दरों में बढ़ोत्तरी से हजारों वाहन चालकों की जेब पर असर पड़ेगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस वे पर 12 टोल प्लाजा हैं. इस एक्सप्रेस वे पर अब कार के लिए 12 पैसे, मिनी बस के लिए 20 पैसे और बस व ट्रक पर 42 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.


अब कार के लिए 1.73 रुपये, मिनी बस के लिए 2.80 रुपये, ट्रक व बस के लिए 5.87 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे. इसी तरह 3 एक्सल कॉमर्शियल वाहन को अब 6.40 रुपये, 4-6 एक्सल वाहन को 9.20 रुपये और 7 एक्सल से बड़े वाहनों को अब 11.21 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से ज्यादा टोल टैक्स देना होगा.

15 फरवरी को एक्सप्रेसवे पर खोला था ट्रैफिक
आपको बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को 15 फरवरी से राजस्थान के दौसा तक ट्रैफिक खोला गया था. अब लोग गुरुग्राम के सोहना से राजस्थान के दौसा तक सीधे एक्सप्रेसवे पर सफर कर रहे हैं. सोहना में इस एक्सप्रेस वे के एंट्री पॉइंट से 12 किलोमीटर की दूरी पर हिलालपुर में टोल प्लाजा है. इस टोल प्लाजा से रोजाना 15 हजार से ज्यादा वाहन चालक गुजरते हैं.

घामडोज टोल प्लाजा पर नई दरें
घामडोज टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरों को कार के लिए 115 से बढ़ाकर 125 रुपये, हल्के वाहनों के लिए 190 से बढ़ाकर 200 रुपये, बस व ट्रक के लिए 400 से बढ़ाकर 420 रुपये, 3 एक्सल वाहनों के लिए 435 से बढ़ाकर 455 रुपये, 4-6 एक्सल वाहनों के लिए 625 से बढ़ाकर 655 रुपये और 7 एक्सल वाहनों के लिए 760 से बढ़ाकर 795 रुपये कर दिया गया है.

Share:

Next Post

7 साल के सौतेले बेटे को पाल-पोसकर किया जवान, फिर उसी से दो बार हुई प्रेग्नेंट

Thu Mar 30 , 2023
डेस्क: मां और बेटे का रिश्ता दुनिया में सबसे पाक-साफ़ होता है. एक मां अपना समय, अपनी ताकत सभी बच्चे के परवरिश पर ख़र्च कर देती है. इस रिश्ते में सिर्फ और सिर्फ प्यार होता है. लेकिन इन दिनों ज़माना ऐसा हो चुका है कि किस रिश्ते में कौन सा ट्विस्ट आ जाए, कहा नहीं […]