इंदौर न्यूज़ (Indore News)

14 सितंबर को इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन संभावित

अग्निबाण ब्रेकिंग… भोपाल से आगे निकला इंदौर, वडोदरा से निकले कोच 27 से 30 अगस्त तक पहुंचेंगे
इंदौर, राजेश ज्वेल। विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर और भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन करवाने का वादा अब जल्द पूरा होने जा रहा है। इंदौर मेट्रो भोपाल से आगे निकल गया है, जहां साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 17 सितंबर को इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन संभावित है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर आकर इस ट्रायल रन में शामिल होंगे। तत्पश्चात 20 सितंबर को भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन होना तय किया गया है।

इंदौर मेट्रो का काम पहले भोपाल की तुलना में पिछड़ गया था, मगर जब से प्रबंध संचालक के रूप में मनीषसिंह ने कमान संभाली, उसके बाद से मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्य की रफ्तार बढ़ी। पिछले दिनों भी उन्होंने इंदौर आकर गांधी नगर स्थित डिपो सहित प्रायोरिटी कॉरिडोर का भ्रमण करने और फिर मेट्रो दफ्तर में समीक्षा कर निर्माण एजेंसियों को तय समयसीमा में कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। दूसरी तरफ ट्रायल रन के लिए इंदौर मेट्रो की तीन कोच वाली पहली ट्रेन सावली वडोदरा से इंदौर के लिए रवाना भी हो गई। अल स्ट्रॉम कंपनी को इंदौर-भोपाल मेट्रो ट्रेन के कोच निर्मित करने का ठेका दिया गया है। तीन कोच की मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे की 2.9 मीटर चौड़ाई, 22 मीटर लंबाई और 5 मीटर ऊंचाई रहेगी। 27 से 30 अगस्त के बीच यह पहली मेट्रो ट्रेन ट्रालों पर लदकर इंदौर पहुंच जाएगी और फिर गांधी नगर डिपो में 4. जैक जो कि अत्याधुनिक मशीन है, से ट्रेन को अनलोड किया जाएगा। इसको लेकर भी कल सिंह ने अनलोडिंग बे पर सैफ्टी संबंधित तैयारियों को पूरा करने और रात-दिन काम कर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक करने के निर्देश दिए हैं। मेट्रो सूत्रों का कहना है कि 14 सितंबर को इंदौर मेट्रो का ट्रायल रन हो सकता है, जिसके लिए मुख्यमंत्री ने भी सहमति दे दी है और भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन उसके 6 दिन बाद, यानी 20 सितंबर को होगा। अभी भोपाल मेट्रो में ट्रायल रन के लिए कोच रवाना भी नहीं हुए हैं,जबकि इंदौर के कोच रास्ते में हैं। बिजली की लाइन, सिग्नलिंग के साथ प्रायोरिटी कॉरिडोर के स्टेशनों का काम भी अंतिम चरण में है। गांधी नगर डिपो पर पटरियां बिछाई जा चुकी हैं और कॉरिडोर पर भी इसका काम लगभग पूरा हो गया है। ठेकेदार एजेंसियों ने मजदूरों के साथ-साथ मशीनों की संख्या भी बढ़ा दी है।

Share:

Next Post

रोवर चंद्रमा के नमूने एकत्र करेगा और डेटा लैंडर को भेजेगा - डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर

Thu Aug 24 , 2023
चेन्नई । विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के निदेशक (Director) डॉ. एस. उन्नीकृष्णन नायर (Dr. S. Unnikrishnan Nair) ने कहा कि रोवर (Rover) चंद्रमा के नमूने एकत्र करेगा (Will Collect Lunar Samples) और डेटा लैंडर को भेजेगा (Send the Data to Lander) । लैंडर इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी), बेंगलुरु में मिशन ऑपरेशंस […]