इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिग्नल खुलते ही ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

लसूडिय़ा इलाके में खाना खाने जा रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत

इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह दोस्त के साथ बाइक से खाना खाने के लिए निकला था। जैसे ही वह सिग्नल के पास पहुंचा और सिग्नल खुला तो ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जमीन पर गिरा तो उस पर ट्रक का पहिया चढ़ गया।


लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय अवनीश पिता रामरतन निवासी रास टाउनशिप के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह कोटेक महेंद्रा में फाइनेंस ब्रांच में पदस्थ था। वह ऑफिस से काम निपटाने के बाद दोस्त के साथ खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट जाने के लिए अलग-अलग बाइक से निकला। देवास नाके पर जैसे ही रेड सिग्नल बंद हुआ तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अवनीश की बाइक को टक्कर मार दी। घटना में अवनीश सडक़ पर गिर गया। इसके बाद ट्रक वाले ने ट्रक आगे बढ़ाया तो उसका पिछला पहिया उस पर चढ़ गया। अवनीश ने तीन दिन पहले ही एलआईजी इलाके से फ्लैट खाली किया और रास टाउनशिप में शिफ्ट हुआ था। वह मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था। उसके पिता की मौत हो चुकी है। वह इकलौता बेटा था। ग्वालियर में उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि मां को बेटे की मौत की खबर नहीं दी है।

Share:

Next Post

भाजपा शासित सभी राज्यों में यूसीसी पर विचार

Thu Feb 8 , 2024
संघ के हाथों में लोकसभा की कमान… बैठकों का दौर जारी नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की कमान संघ ने अपने हाथों में ले ली है। लगातार एक सप्ताह तक संघ प्रमुख मोहन भागवत पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। उज्जैन में आज होने वाली बैठक में सभी भाजपा शासित राज्यों में यूसीसी लागू करने पर […]