डेस्क: भारत और अमेरिका के रिश्ते अच्छे माने जाते हैं, लेकिन एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक बार उनका गुस्सा Apple कंपनी पर फूटा है, जो आईफोन बनाती है. ट्रंप का कहना है कि अगर भारत में बना iPhone अमेरिका में बेचा गया, तो ट्रंप एपल पर 25 प्रतिशत टैक्स लगा देंगे. उनका मानना है कि अमेरिकी मार्केट में बिकने वाले प्रोडक्ट, अमेरिका में ही बनने चाहिए. यहां जानें कि एपल के लिए ट्रंप क्यों मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. ये क्या मामला है.
ट्रंप ने ये बयान अपने ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर दिया. उन्होंने लिखा कि मैंने एपल के CEO टिम कुक से कह दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन भारत या किसी और देश में नहीं, बल्कि अमेरिका में ही बनने चाहिए. नहीं तो Apple को 25 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा.
Apple कंपनी पहले चीन में आईफोन बनाती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने भारत जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। इसका फायदा भारत को मिला, क्योंकि यहां पर अब आईफोन बनने लगे हैं. इससे भारत को रोजगार और निवेश भी मिल रहा है. लेकिन ट्रंप को ये पसंद नही. वे चाहते हैं कि अमेरिका में बिकने वाला हर आईफोन वहीं तैयार हो, जिससे अमेरिकियों को नौकरी मिले.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved