डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने मार्केट में तूफान सा ला दिया है. देश में आईफोन के मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर को लेकर टेंशन का महौल बन गया है. ट्रंप ने बीते दिनों भारत में एपल के आईफोन मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप नहीं चाहते कि एपल भारत में आईफोन का प्रोडकशन करें. लेकिन ट्रंप की नाराजगी के बावजूद टिम कुक का फोकस इस सबसे परे अपकमिंग आईफोन सीरीज पर है. एपल भारत में iPhone 17 Pro का प्रोडक्शन बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. भारत में बने iPhone 17 Pro मॉडल को अमेरिका में भी बेचा जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर ये ट्रायल चल रहा है. ये दोनों कंपनियां एपल के बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल हैं. एपल को उम्मीद है कि आवे वाले साल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन मेड इन इंडिया होने वाले हैं. हालांकि देखना ये होगा कि ट्रंप के बयान के बाद क्या इस प्लानिंग में कोई बदलाव आता है या नहीं. लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि एपल अपकमिंग आईफोन सीरीज को भारत में बनाने की तैयारी कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved