विदेश

Turkey: शुरुआती नतीजों में अर्दोआन अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे, समर्थकों में खुशी का माहौल

अंकारा (Ankara)। तुर्किये में चुनाव (Turkey Election Results) होने के बाद नतीजे आना शुरु हो गए हैं। लेकिन राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) के लिए इस बार की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है। दो दशकों (two decades) से तुर्किए पर शासन करने वाले एर्दोगन का वोट शेयर 50 फीसदी से नीचे (vote share below 50 percent) गिर गया है। यदि पहले दौर के मतदान में किसी भी उम्मीदवार को 50 फीसदी से कम वोट मिलते हैं, तो 28 मई को एक रनऑफ आयोजित किया जाएगा।

प्रारंभिक परिणामों के मुताबिक राष्ट्रपति एर्दोगन (Erdogan) 49.94 फीसदी वोटों के साथ पहले नंबर हैं, जबकि किलिकडारोग्लू 44.1 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। खबर है कि इस्तांबुल में एर्दोगन को मामूली बढ़त मिली है। वहीं इस्तांबुल जिले के उस्कुदर में अपने आवास से निकलने के बाद एर्दोगन समर्थकों का अभिवादन किया।


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किलिकडारोग्लू को उनके गृहनगर टुनसेली में सबसे ज्यादा वोट मिले। इस्तांबुल में गिनती के लिए केवल 15 प्रतिशत वोट बचे हैं, यहां किलिकडारोग्लू मामूली अंतर से आगे चल रही हैं।

चुनाव अधिकारी ने बताया 71.64% वोट सिस्टम में हैं
तुर्किए चुनाव बोर्ड के प्रमुख अहमत येनर ने कहा है कि देश के भीतर लोगों के 71.64 प्रतिशत वोट और विदेश से 18.76 प्रतिशत वोट उसके सिस्टम में दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि सिस्टम में कुल 69.12 प्रतिशत वोट दर्ज किए गए हैं।

Share:

Next Post

डीके शिवकुमार ने जिन्हें ‘नालायक’ कहा था, वह बनने जा रहे CBI Director, जानें कौन हैं प्रवीण सूद

Mon May 15 , 2023
बैंगलुरु (Bangalore)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election) 2023 के परिणाम आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा कांग्रेस पार्टी (congress party) की हो रही है. इसके साथ ही एक नाम और है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. वो नाम है प्रवीण सूद। दरअसल, कर्नाटक के डीजीपी (Karnataka DGP) प्रवीण सूद (Praveen […]