मनोरंजन

Tusshar Kapoor की ‘मारीच’ की रिलीज डेट आउट

लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मारीच’ लेकर आ रहे हैं। तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी। खास बात यह है कि तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) के साथ दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी काफी समय बाद कमबैक कर रहे हैं।

रिलीज डेट अनाउंस करते हुए तुषार (Tusshar Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में ‘मारीच’ आ रही है, जिसे लेकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। यह फिल्म कई कारणों से मेरे दिल के बहुत करीब है। एक निर्माता के रूप में ‘मारीच’ मेरी दूसरी फिल्म है और मैं लंबे समय के बाद नसीरुद्दीन शाह साहब के साथ फिर से जुड़ने जा रहा हूं। ‘मारीच’ में मेरी भूमिका एकदम अलग और चुनौतीपूर्ण है। फिल्म ने मुझे एक अभिनेता के रूप में कई बार चुनौती दी, क्योंकि यह मेरे पहले के काम से बिल्कुल अलग है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को मेरा यह नया अवतार जरूर पसंद आएगा।



फिल्म में नसीरुद्दीन शाह एक कैथोलिक पादरी के अवतार में जबकि तुषार कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। एक डबल मर्डर का केस सुलझाने की इस कहानी में अभिनेत्री अनीता हसनंदानी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथेर ने किया है जबकि तुषार कपूर, नरेंद्र हीरावत और श्रेयांस हीरावत ने मिलकर इसका निर्माण किया है।

उल्लेखनीय है कि बतौर निर्माता तुषार की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2020 में अक्षय कुमार-स्टारर ‘लक्ष्मी’ के साथ फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था।

तुषार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें जीना सिर्फ मेरे लिए, कुछ तो है, इंसान, गुड बॉय बैड बॉय, शूटआउट एंड लोखण्डवाल, ढोल, द डर्टी पिक्चर, शोर इन द सिटी, लाइफ पार्टनर और गोलमाल अगेन आदि शामिल हैं।

Share:

Next Post

SBI ग्राहकों के लोन की बढ़ेगी EMI, जानिए वजह

Thu Sep 15 , 2022
नई दिल्ली! देश के सबसे बड़े लेंडर यानी कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लेना अब और महंगा हो गया है, क्‍योंकि बैंक के नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ईएमआई (EMI) चुकानी पड़ेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को 70 […]