बड़ी खबर व्‍यापार

Twitter New Policy: 1 फरवरी से कर सकेंगे निलंबित खातों की बहाली की अपील

नई दिल्ली (New Delhi)। माइक्रोब्लॉगिंग साइट (microblogging site) ट्विटर (twitter) पर एक फरवरी से निलंबित खातों की बहाली (reinstatement of suspended accounts) के लिए अपील (Appeal) कर सकेंगे। ट्विटर की नई नीति के तहत सभी उपभोक्ताओं को यह विकल्प मिलेगा।

ट्विटर के मुताबिक, खाते केवल गंभीर मामलों और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर निलंबित किए जा सकेंगे। नए मानदंडों के आधार पर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दोबारा बहाली भी की जाएगी।


दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में एलन मस्क (Elon Musk) का कार्यकाल शुरू होने के बाद कई बड़े बदलाव हुए हैं। इन्हीं में एक बदलाव उपभोक्ताओं को खाता निलंबन के खिलाफ अपील का विकल्प देना भी है। इन कारणों से निलंबित होंगे खाते नए मानदंडों के तहत गैर-कानूनी सामग्री, किसी को डराना या नुकसान पहुंचाना, प्रताड़ित करना और नियमों के बार-बार उल्लंघन पर ही खाते निलंबित किए जाएंगे।

Share:

Next Post

सिंधु जल संधि तकनीकी मामला, वार्ता पर निर्भर करेगी आगे की कार्रवाई: जयशंकर

Sun Jan 29 , 2023
पुणे (Pune)। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) एक तकनीकी मामला है और भविष्य की कार्रवाई भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के सिंधु आयुक्तों (Indus Commissioners) के बीच होने वाली बातचीत पर निर्भर करेगी। अपनी लिखी किताब ‘द इंडिया वे : […]