मनोरंजन

Twitter Reaction: Pathaan का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मचा तहलका

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा है। फिल्म पठान के गाने से लेकर पहनावे तक को दर्शकों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं, जिसे ‘वॉर’ फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। फैंस ‘पठान’ का ट्रेलर देख अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ इसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ दर्शकों ने इसकी कमियां भी खोज निकाली हैं। ट्विटर पर इस फिल्म के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है।

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने इस ट्रेलर में शाहरुख की तारीफ की है तो किसी ने बॉयकॉट पठान कहा है। इस ट्रेलर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं और शाहरुख को उनकी आगामी फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।


फिल्म के ट्रेलर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस ट्रेलर में शाहरुख के डायलॉग बहुत ही बेहतरीन हैं, अब लगता है बॉयकॉट पठान नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस बार शाहरुख ने गजब का कमबैक किया है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूरा देश आपके साथ है शाहरुख। ‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख ने गर्दा उड़ा दिया है।’

इसी श्रेणी में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि असली भारतीय इस ट्रेलर को एंजॉय कर रहे हैं, जबकि अंधभक्त कोने में बैठकर रो रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है। हम इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’

एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘इस फिल्म का ट्रेलर जय हिंद पर खत्म हो रहा है, यह इस ट्रेलर की अनोखी बात लगी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉयकॉट गैंग अब इस वजह की तलाश कर रही होगी की अब कौन सा मुद्दा उठाया जाए, दोबारा शाहरुख के खिलाफ ट्रेंड चलाने के लिए।’

Share:

Next Post

2023 में सस्‍ती रहेगी आम आदमी की थाली! अनाज से भर जाएगा देश का भंडार

Tue Jan 10 , 2023
नई दिल्ली: महंगाई के बीच आम आदमी के लिए राहत की खबर आई है. देश में रिकॉर्ड उत्पादन और सप्लाई बढ़ने से देश में गेहूं और चावल के भाव आने वाले दिनों में स्थिर रहेंगे यानी लोगों को सस्ते दाम पर अनाज मिलेगा. मौजूदा फसल वर्ष (2022-23) में भारत का गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 112 मिलियन […]