बड़ी खबर

ट्विटर में अब छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्तियां होंगी : एलन मस्क


सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने कहा कि अब कंपनी में छंटनी नहीं (Will No Longer Lay Off), बल्कि नई नियुक्तियां होंगी (But New Appointments) । कंपनी के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई की छंटनी के बाद यह फैसला लिया गया । कर्मचारियों के साथ एक बैठक में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और बिक्री में भर्ती कर रहा है।


उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा। रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया है कि नई नियुक्तियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीईओ के अनुसार टेक्सास में कंपनी का मुख्यालय रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था। यह टेक्सास के साथ कैलिफोर्निया में भी हो सकता है।

मस्क ने कर्मचारियों से कहा, अगर हम मुख्यालय को टेक्सास ले जाना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि इससे यह संदेश जाएगा कि ट्विटर वामपंथी से दक्षिणपंथी हो गया है, जो मामला नहीं है। उन्होंने कहा, यह ट्विटर का दक्षिणपंथी अधिग्रहण नहीं है। यह ट्विटर का एक उदारवादी अधिग्रहण है।

Share:

Next Post

साइकिल से 12 दिन में भोपाल से पहुंचे कन्याकुमारी प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

Tue Nov 22 , 2022
भोपाल । भेल के कर्मचारी (BHEL employees) प्रदीप कुमार ओरिया (Pradeep Kumar Oriya) ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से साइकिल (Cycle) से यात्रा कर 12 दिनों में भोपाल से कन्याकुमारी पहुंचकर अपना सपना पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि प्रतिदिन 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तक करते हुए प्राप्त की। […]