जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

चोरी की रेत का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

  • ट्रेक्टर और दो ट्राली पुलिस ने की जब्त

जबलपुर। चरगवां पुलिस ने अवैध रूप से चोरी की रेत का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद कुमार पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर, जिसमें 2 ट्राली लगी है में अवैध रेत का परिवहन कर कुलौन नहर के पास से आ रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान कुलौन नहर के पास दबिश दी गई। जहां मुखबिर के बताये अनुसार आयसर ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 49 एए 9336 जिसमें 2 ट्राली लगी थी।


जिसे रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश मेहरा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर का बताया एवं दूसरे ट्राली में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामसिंह चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगंाव जिला नरसिंहपुर बताया। ट्राली में भरी रेत के संबंध में पूछने पर रायल्टी नहीं होना बताया। चालक मुकेश मेहरा ने बताया कि सनेर नदी के किनारे से चोरी से रेत भरकर रामसिंह को रेत से भरी ट्राली के ऊपर बैठाकर ले जाना और रामसिंह को 800 रूपये देने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से टे्रक्टर ट्रालियां चोरी की रेत सहित जप्त करते हुये मामला दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपी को दबोचा

Tue Jun 7 , 2022
गोसलपुर पुलिस ने की कार्यवाही, मामला दर्ज जबलपुर। गोसलपुर पुलिस ने पिस्टल लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और मैगजीन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार थाना प्रभारी गोसलपुर ने बताया कि गत दिवस एक […]