उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो दिवसीय उज्जैन साहित्य महोत्सव शुरू

  • कार्यक्रम में सांसद ने कहा देश की नई पहचान बनेगा उज्जैन साहित्य महोत्सव

उज्जैन। कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिति द्वारा अक्षर वार्ता अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका, विक्रम विश्वविद्यालय, महर्षि पाणिनि संस्कृत वैदिक विश्वविद्यालय के सहयोग से दो दिवसीय उज्जैन साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ कल कालिदास अकादमी में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया थे। विशिष्ट अतिथि योगेंद्र महंत, रमेश शर्मा, नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, भारतीय उच्चायोग सुवा फिजी के वरिष्ठ अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नितेश भार्गव एवं डॉ. मोहन बैरागी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महोत्सव में साहित्य की विविध विधाएं और आज के सरोकार विषय पर विमर्श, रचना पाठ, लेखक से संवाद, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और खुला मंच कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए अनेक आक्रमण हुए, किंतु इस देश ने पूरी दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से बांधकर रखा। इस देश ने धर्म और विज्ञान को जोड़कर देखा है।


नए दौर में योग को विश्व स्तर पर महिमा मिली है। उज्जैन साहित्य महोत्सव इस देश की नई पहचान बनेगा। आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि साहित्य के प्रसार में पाठक और श्रोता की रचनात्मक भूमिका होती है। प्रो. शर्मा ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने काव्यत्व की प्रतिष्ठा करने वाले महत्वपूर्ण तत्वों को निगाहों में रखा है। उदघाटन सत्र के बाद आयोजित दो विमर्श सत्रों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया, संतोष सुपेकर, व्यंग्यकार डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा, प्रतीक सोनवलकर, डॉ. हरीश कुमार सिंह, डॉ. तुलसीदास परोहा, प्रो. प्रेमलता चुटैल, डॉ. शुभम शर्मा, सुश्री तृप्ति मिश्रा, डॉ. भेरूलाल मालवीय, डॉ. शिवानंद मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य कवि संजय खत्री, डॉ श्यामसुंदर पलोड़, पंकज प्रजापत, हेमराज राठौड़, खोकर रतलामी, अनुराधा अनु, राजेश लोटपोट, डॉ मोहन बैरागी, निसार पठान, निशा पंडित, डॉ. भेरूलाल मालवी ने कविता पाठ किया। वरिष्ठ कवि अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज सहित बड़ी संख्या में साहित्य रसिक उपस्थित थे। आज कृष्ण बसंती रिसर्च लिटरेचर एक्सिलेंस अवार्ड तथा भारतीय ज्ञान प्रणाली का योगदान और अनुसंधान में नवाचार पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सुबह 10.30 से प्रारंभ हुई जो शाम 5 बजे तक चलेगी।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसादी की गुणवत्ता पर सवाल

Sun Mar 26 , 2023
श्रद्धालु को बेचे गए पैकेट में से जला हुआ लड्डू निकला उज्जैन। महाकाल मंदिर में बेचे जाने वाले लड्डू प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है। बताया गया है कि बीते दिन शाम को एक श्रद्धालु को बेचे गए लड्डू के पैकेट में से जला हुआ लड्डू मिला था और इसकी शिकायत भी […]