इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मां-बाप की डांट से चिढक़र घर छोडऩे वाले दो नाबालिग उज्जैन के मंदिर में घूमते मिले

  • एक वीडियो गेम खेलते मिला

इंदौर (Indore)। माता पिता की डांट से दुखी होकर घर छोडऩे वाले ऐसे तीन नाबालिगों (three minors) को कल रात पुलिस ने आखिरकार खोज निकाला। एक पितृ पर्वत दूसरा महाकाल मंदिर (Second Mahakal Temple) के पास तो तीसरा कालानी नगर इलाके से मिला। चंदननगर पुलिस के अनुसार चार दिन पूर्व दो बच्चे घर से लापता हो गए थे बाद में पता चला कि उनको पढ़ाई के लिए मां बाप ने डांट लगाई थी जिस से दुखी होकर उन्होंने घर छोड़ दिया था और वापस नहीं जाना चाहते थे।


वर्धमान नगर निवासी 10 वर्षीय दिव्यांशु तथा नीरज 12 वर्ष घर से चले गए थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर इनके फोटो जारी किए थे। कल एक बालक नीरज पित पर्वत पर एक महिला को घूमते दिखा तो उसने पुलिस को सूचना दी । बाद में एक अन्य बालक दिव्यांशु महाकाल मंदिर परिसर में मंदिर में पुलिस जवानों के हत्थे लग गया। वहीं तीसरा आशीष कालानी नगर स्थित वीडियो दुकान पर गेम खेलते मिला।

Share:

Next Post

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 52 हजार रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, EWS को भी मिलेगा आरक्षण का लाभ

Wed Mar 22 , 2023
लखनऊ। बाल विकास परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 52 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। इस भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। शासन ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए चयन प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण करते हुए […]