बड़ी खबर व्‍यापार

दो माह में 60 लाख से अधिक लोगों ने की घरेलू विमान से यात्रा: हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि 25 मई 2020 से लेकर 21 अगस्त 2020 के दौरान 67,602 उड़ानों में 60 लाख से अधिक लोगों ने यात्रा की है।

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि माहौल बेहतर हो रहा है यह इस बात का परिचायक है कि घरेलू यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। दो माह में घरेलू यात्राओं में 60 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा विमान से यात्रा करना एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि केवल शुक्रवार 21 अगस्त 2020 को घरेलू मार्गों पर 861 नियमित यात्री उड़ानों का परिचालन हुआ। इनमें 78,968 लोगों ने यात्रा की।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश में घरेलू यात्री नियमित उड़ानें 25 मार्च 2020 से बंद कर दी गई थीं। दो महीने बाद 25 मई से कई नए प्रावधानों के साथ सीमित संख्या में नियमित घरेलू यात्री उड़ानों की अनुमति दी गई है। नियमित अंतररष्ट्रीय यात्री उड़ानें अब भी बंद हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 11161 हुई, आज 194 और बढ़े

Sat Aug 22 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 194 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 1588 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 1380 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 11161 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 360 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]