इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दो महीने पहले प्रेमी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट लिखाने आई थी, पुलिस के दिमाग की बत्ती जली


ऐसे हुआ खुलासा बायपास पर हुई युवती की हत्या का
इन्दौर। खजराना थाना क्षेत्र स्थित बेस्ट प्राइज के समाने खरगोन की जिस अनीता जमरे की गला रेतकर हत्या की गई थी, उसकी शिनाख्त की कहानी बड़ी दिलचस्प है। युवती की शिनाख्त कर रही पुलिस जब थक-हारकर बैठ गई तो एक महिला सबइंस्पेक्टर के दिमाग में युवती की फोटो देखकर बात आई कि यह युवती तो दो माह पहले प्रेमी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट लिखाने आई थी। हालांकि युवती मूसाखेड़ी में जिसके यहां किराए से रहती थी, उसके मकान मालिक ने भी इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल युवती की फोटो देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
अनीता घरवालों के ज्यादा संपर्क में नहीं थी, जिसके चलते उन्हें उसके साथ हुई वारदात के बारे में पता भी नहीं चला। पुलिस अपने स्तर पर उक्त मर्डर का खुलासा करने में जुटी हुई थी। इसी बीच आजाद नगर थाने में रह चुकी महिला सबइंस्पेक्टर के दिमाग में बात आई कि अनीता नाम की यह युवती अपने प्रेमी के खिलाफ शोषण करने की शिकायत करने आई थी। यहीं से साफ हो गया था कि युवती आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रहती है। सबइंस्पेक्टर ने वहां पदस्थ रह चुके एक जवान को पूरा वाकया बताया और जवान आरोपी नरेंद्र सोनी के घर तक पहुंच गया। नरेंद्र के बारे में बताया जा रहा है कि अनीता की हत्या के बाद उसने उसका मोबाइल तोड़कर सड़क पर फेंक दिया था। पुलिस जब मोबाइल की खोज में नरेंद्र को लेकर मौके पर पहुंची तो मोबाइल नहीं मिला। कोई उसे उठा ले गया।
कुर्बानी की रात थी, बकरे जैसा गला काटा था…भोपाल से वॉच कर रहे थे मर्डर को
खजराना संवेदनशील इलाका है। युवती की हत्या गला रेतकर की गई थी। इस हत्या की बात जैसे ही पुलिस भोपाल स्थित पुलिस हेड क्वार्टर तक पहुंची तो अधिकारी खासतौर पर इस मामले को वॉच करने लगे। हालांकि हरिनारायणचारी मिश्र की टीम ने बिना देर किए इस हत्याकांड से पर्दा उठा दिया।

Share:

Next Post

अब सिंहासा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 14 पॉजिटिव

Wed Aug 5 , 2020
80 साल के बुजुर्ग से परिवार के साथ आसपास के लोग हुए संक्रमित… 12 नए क्षेत्रों में भी 15 मरीज इन्दौर। गांधी नगर थाना क्षेत्र में आने वाला गांव सिंहासा धार रोड पर अब कोरोना विस्फोट हुआ और अब एक साथ 14 पॉजिटिव मिले हैं। पूरे क्षेत्र को सील कर कंटेनमेंट एरिया भी घोषित किया […]