विदेश

लेबनान में हुआ विस्फोट एक भयानक हमला, अमेरिका मदद देगा : ट्रम्प


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए भीषण विस्फोट को भयानक हमला करार देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। श्री ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा, “ यह एक भयानक हमला प्रतीत होता है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका लेबनान के साथ खड़ा हुआ है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि बेरूत में हुए भीषण धमाके की जांच के निष्कर्ष का अमेरिका इंतजार कर रहा है। श्री पोम्पियो ने एक वक्तव्य में कहा, “ हम समझते हैं कि लेबनान की सरकार इस धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है। हम जांच के निष्कर्ष का इंतजार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर तरह से लेबनान की मदद करने के लिए तैयार है।”

अमेरिका ने इस विस्फोट के बाद जहरीली गैसों का रिसाव होने की बात कही है और हादसे के आस-पास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श जारी करते हुए कहा, “ हम लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके की रिपोर्ट पर नजर बनाए हुए हैं। इस विस्फोट के बाद जहरीली गैसों का रिसाव होने की रिपोर्ट सामने आ रही है इसलिए हादसे के आस-पास रहने वाले लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी जाती है।”

उल्‍लेखनीय है कि लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए एक भीषण विस्फोट में कम से कम 78 लोगों की मौत हो गयी जबकि 4000 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये।

Share:

Next Post

दो महीने पहले प्रेमी के खिलाफ रेप की रिपोर्ट लिखाने आई थी, पुलिस के दिमाग की बत्ती जली

Wed Aug 5 , 2020
ऐसे हुआ खुलासा बायपास पर हुई युवती की हत्या का इन्दौर। खजराना थाना क्षेत्र स्थित बेस्ट प्राइज के समाने खरगोन की जिस अनीता जमरे की गला रेतकर हत्या की गई थी, उसकी शिनाख्त की कहानी बड़ी दिलचस्प है। युवती की शिनाख्त कर रही पुलिस जब थक-हारकर बैठ गई तो एक महिला सबइंस्पेक्टर के दिमाग में […]