बड़ी खबर

Jammu डिवीजन में दिखे दो और संदिग्ध ड्रोन, पुंछ में मिला PIA लिखा बैलून

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में ड्रोन हमलों का खतरा (threat of drone strikes) बढ़ता ही जा रहा है. अब शाम को जम्मू डिवीजन में दो ड्रोन (Drone in Jammu Kashmir) देखे गए हैं. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में कुल मिलाकर तीन बार ड्रोन दिखे, जिसमें से पहले वाले ड्रोन को सुबह सुरक्षा बलों ने गिरा दिया था. इसके अलावा आज ही लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पुंछ सेक्टर में PIA (Pakistan International Airlines) लिखा हुआ एक बैलून भी मिला है. इसपर पाकिस्तान का झंडा भी बना हुआ है.

सुरक्षा बलों की तरफ से बताया गया है कि जम्मू डिवीजन में शुक्रवार शाम को दो ड्रोन देखे गए. पहला संदिग्ध ड्रोन जम्मू के कालूचक इलाके में दिखा. फिर दूसरा ड्रोन कठुआ में दिखा. फिलहाल पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है.


शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया था. ड्रोन में IED बंधे थे जिसका वजन 5 किलो था. कब्जे में आए ड्रोन के साथ ये विस्फोटक भी मिला. ये ड्रोन अखनूर इलाके में देखा गया था, जिसे देखते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस एक्शन में आ गई और एके-47 से निकली गोली ने ड्रोन को जमीन पर ला दिया.

शक है कि यह ड्रोन लश्कर के आतंकियों द्वारा भेजा हो सकता है. ड्रोन का वजन 17 किलो बताया गया है जबकि इसका डायमीटर 6 फीट था. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से जिस आईईडी को गिराया जाना था उसके तार जम्मू वायुसेना स्टेशन के हवाईअड्डा से मिली विस्फोटक सामग्री से मेल खाते हैं जो इस बात की पुष्टि करता है कि हवाईअड्डा पर आईईडी गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल हुआ था.

जम्मू कश्मीर में ड्रोन को लेकर चिंता इसलिए है क्योंकि पिछले महीने (27 जून) जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से विस्फोटक सामग्री गिराई गई थी. इसमें दो लोगों को हल्की चोटें आई थीं. इसके बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हैं.

Share:

Next Post

किसानों का फिल्मी अंदाज, कृषि मंत्री का डमी बनाकर लिया resignation

Sat Jul 24 , 2021
नई दिल्ली। किसानों (Farmers) का जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर विरोध प्रदर्शन (protest) जारी है. पिछले दो दिनों से किसान (Farmers) लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को इस आंदोलन का एक फिल्मी अंदाज (film style) देखने को मिला. ये एक ऐसा अंदाज रहा जहां पर किसानों (Farmers) ने कृषि मंत्री […]