इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक रात में दो हत्याएं, लैब टेक्निशियन को दोस्त ने शराब पीने बुलाया, विवाद के बाद हत्या, स्कूटी पर रखकर लाश फेंक आया

इंदौर। रात को हीरानगर क्षेत्र में लैब टेक्निशियन को घर बुलाकर उसके दोस्त ने शराब पार्टी की। इस बीच दोनों में विवाद हुआ तो लैब टेक्निशियन की हत्या कर दी और लाश को स्कूटी पर रखकर सडक़ किनारे छोड़ आया। घर में खटपट की आवाज सुनाई दी तो हत्यारे के पिता और भाई ने थाने जाकर पुलिस को सूचना दी कि घर में कुछ गलत हुआ है, आप चलकर देख लो। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे के घर पहुंचकर पूरे हत्याकांड से पर्दा उठाया।

हीरानगर पुलिस ने बताया कि मूलरूप से ग्वालियर का रहने वाला 32 वर्षीय आशीष उर्फ आशु तिवारी भोपाल में लैब टेक्निशियन की नौकरी करता था। करीब 6 माह से उसने नौकरी छोड़ दी थी। आशु की शादी भी इंदौर के कालिंदी गोल्ड में रहने वाले मनोज बलुआ की बेटी से हुई थी। आशु का एक बच्चा भी है। आशु की पत्नी इंदौर में मेडिकल फील्ड में नौकरी करती है। आशु कल सुखलिया में दोस्त अमित यादव से मिलने आया तो अमित उसे घर ले गया और तीसरे माले स्थित कमरे में दोनों ने शराब पी। शराब पीते-पीते दोनों का विवाद हुआ और अमित ने आशु पर लोहे की पत्ती से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

इसके बाद उसकी लाश को एक बोरे में भरकर सत्यम विहार कॉलोनी में सडक़ किनारे पटक आया और घर चला गया। बेटे को हड़बड़ाहट में देख अमित के पिता और भाई ने उससे पूछताछ की, लेकिन वह कुछ बताने को राजी नहीं था। इसके बाद अमित के भाई और पिता हीरानगर थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि अमित के कमरे में उसका दोस्त था, जो नहीं दिख रहा था। कमरे से आवाजें आ रही थीं। अमित कुछ देर के लिए बाहर भी गया। इस पर पुलिस अमित के घर पहुंची और पूछताछ की तो कुछ ही देर में वह टूट गया और पूरी वारदात बताई। पुलिस अमित को वहां भी लेकर गई, जहां वह आशु की लाश फेंककर आया था।


आरोपी गिरफ्तार…बोला शराब पीने के बाद हावी हो रहा था
पुलिस ने मौके से ही अमित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि शराब के नशे में आशु ऊटपटांग बातें करना लगा। वह मेरी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं था। वह मुझ पर हावी हो रहा था। बातों-बातों में विवाद हुआ और लोहे की पत्ती से उस पर हमला कर दिया।

शव मिला…फैली सनसनी
परदेशीपुरा क्षेत्र में एक शव मिलने से सनसनी फेल गई। बताया जा रहा है कि नंदीग्राम वाइन शॉप के पास करीब 35 वर्षीय युवक का शव मिला है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी मौत कैसे हुई इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को ुपोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।

पुलिस की गश्त नाकाम…
कल एक ही रात में दो हत्याएं हो गईं। इसमें पहली हत्या एमआईजी थाना क्षेत्र की छोटी खजरानी नया बसेरा में गाड़ी टकराने के विवाद में राहुल सेंगर नामक युवक की बदमाश सलमान लाला के भाई आदिल, गोलू उर्फ लईख और दो नाबालिगों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद दूसरी हत्या सुखलिया में आशु तिवारी की हुई। दोनों हत्याएं पुलिस के कांबिग गश्त की पोल खोल रही है।

Share:

Next Post

ट्विटर पर पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड करने की निंदा, यूएन महासचिव बोले- खतरनाक मिसाल

Sat Dec 17 , 2022
नई दिल्ली। ट्विटर के अधिग्रहण के बाद से उसके मालिक एलन मस्क लगातार विवादित फैसलों से चर्चा में हैं। नया मामला इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से पत्रकारों के खाते निलंबित करने का सामने आया है। मस्क के इस फैसले की संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुतेरेस ने निंदा की है। यूएन महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन […]