टेक्‍नोलॉजी

Vu Cinema TV Action सीरीज के दो नये वेरियेंट भारत में हूए लांच, इतनी है कीमत


Vu Cinema TV Action सीरीज़ को भारत में 55 इंच और 65 इंच वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। एक्शन सीरीज़ Vu Cinema TV सीरीज़ के अपग्रेड के तौर पर पेश की गई है। 55LX और 65LX इस सीरीज़ के दो मॉडल्स हैं, जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ JBL audio और Pixelium Technology फीचर की गई है, इसके साथ 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एन्हैंस्ड मोशन स्मूथिंग (MEMC) टेक्नोलॉजी को भी फीचर किया है।

कीमत व उपलब्‍धता  :
Vu Cinema TV Action Series 55LX की कीमत भारत में 49,999 रुपये है, जबकि Vu Cinema TV Action Series 65LX की कीमत 69,999 रुपये है। दोनों ही टीवी Amazon (55LX, 65LX) और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में Flipkart उपलब्धता का भी उल्लेख किया है, लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइट ने फिलहाल टीवी को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया है।

फीचर्स :
वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 55एलएक्स और वीयू सिनेमा टीवी एक्शन 65एलएक्स मॉडल एंड्रॉयड 9.0 पर काम करते हैं, जिसमें गूगल प्ले एक्सेस प्राप्त होता है। जैसे कि नाम से समझ आता है वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 55एलएक्स 55 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 65एलएक्स मॉडल 65 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही टीवी में 4K (3,840×2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और Pixelium Glass के साथ 40 प्रतिशत एन्हैंस्ड ब्राइटनेस दी गई है। 55एलएक्स मॉडल में 400 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद है, जबकि 65एलएक्स मॉडल के साथ 500 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद है। कंपनी ने इसमें एक्शन मोड के साथ मोशन एन्हैंस्मेंट टेक्नोलॉजी दी है।


वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 55एलएक्स और वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 65एलएक्स HDR10 सपोर्ट और डॉल्बी विजन के साथ आते हैं। इसके अलावा इन टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट, नेटफ्लिक्स लाइसेंस, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब और गूगल प्ले के साथ-साथ फास्ट वॉयस रिकग्नेशन Vu ActiVoice control दिया गया है। आपको लाइव मैच के लिए VOD Upsclaer टेक्नोलॉजी और क्रिकेट मोड भी मिलता है।

दोनों ही टीवी 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। वीयू सिनेमा टीवी एक्शन सीरीज़ 55एलएक्स और 65एलएक्स में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, ईयरफोन जैक और RJ45 पोर्ट शामिल है। टीवी के रिमोट पर ओटीटी शॉर्टकट की भी दी गई हैं। ऑडियो के लिए टीवी में 6 JBL स्पीकर दिए गए हैं, जिसमें 100वॉट साउंड आउटपुर के लिए चार मास्टर और 2 ट्विटर्स शामिल हैं। दोनों मॉडल्स में DTS Virtual X Surround Sound और Dolby Audio सपोर्ट शामिल है।

Share:

Next Post

  छह लेन वाला 12 किलोमीटर लंबा वाइल्डलाइफ कॉरीडोर एशिया का सबसे लंबा कॉरीडोर होगा

Tue Jan 19 , 2021
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2022 तक नए भारत का निर्माण करने के लिए जिस विजन के तहत देश में विश्वस्तरीय ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को वरीयता दी गई है, उस क्रम में दिल्ली से देहरादून की दूरी अब सड़क मार्ग से सिमटने वाली है। यह सम्भव होगा नए बनने वाले दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे […]