टेक्‍नोलॉजी

Vivo Y20G स्‍मार्टफोन 5,000 mAh की बैटरी के साथ भारत में लांच, जानें कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच हो रहें हैं । Vivo Y20G स्मार्टफोन को भारत में कंपनी की लेटेस्ट Y सीरीज़ के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें पहले से ही Vivo Y12s, Vivo Y51A और Vivo Y20A जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। नया Vivo फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर किया हुआ है। वीवो वाई20 5जी फोन में वीवो वाई20, वीवो वाई20आई और वीवो वाई20ए की तुलना में थोड़े बहुत बदलाव दिए गए हैं।

Vivo Y20G स्‍मार्टफोन फीचर्स:
डुअल-सिम (नैनो) वीवो वाई20जी एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11 पर चलता है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम मिलता है। फोटोग्राफी व वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/1.8 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
अन्‍य फीचर्स:
Vivo Y20G में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो आदि शामिल हैं। सेंसर में एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रोक्सिमिटर सेंसर मौजूद है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मौजूद है। फोन का डायमेंशन


Vivo Y20G स्‍मार्टफोन की कीमत :
वीवो वाई20जी की कीमत भारत में 14,990 रुपये से शुरू होती है, यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Vivo Y20G फोन ओब्सीडियन ब्लैक एंड प्यूरिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद के लिए Amazon, Flipkart, Vivo India e-Store, Paytm, Tata Cliq और अन्य प्रमुख ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Vivo Y20 और Vivo Y20i स्मार्टफोन को भारत में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था, जिसकी क्रमश: 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये थी और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 11,490 रुपये थी। वीवो वाई20ए को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसके 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,490 रुपये थी।

Share:

Next Post

Vu Cinema TV Action सीरीज के दो नये वेरियेंट भारत में हूए लांच, इतनी है कीमत

Tue Jan 19 , 2021
Vu Cinema TV Action सीरीज़ को भारत में 55 इंच और 65 इंच वेरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है। एक्शन सीरीज़ Vu Cinema TV सीरीज़ के अपग्रेड के तौर पर पेश की गई है। 55LX और 65LX इस सीरीज़ के दो मॉडल्स हैं, जिन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध […]