उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

तकिया मस्जिद क्षेत्र में कल पत्थरबाजी की घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया

  • आज सुबह भी पुलिस बल मौजूद रहा-कल शाम बच्चों के विवाद में होटल संचालक के साथ मारपीट और पत्थबाजी की थी
  • चार थानों का बल मौके पर पहुंचा था

उज्जैन। रूद्रसागर के सामने तकिया मस्जिद के समीप बच्चों के बीच हुई मारपीट के बाद एक समुदाय के लोग इक_ा हो गए और होटल संचालक के साथ मारपीट की और साथ आए लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान वहाँ तनाव की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलते ही चार थानों का पुलिस बल मौके पर आ गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद कल रात दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। सीएसपी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि कल शाम को रूद्रसागर के सामने तकिया मस्जिद क्षेत्र से होटल संचालक महेन्द्रसिंह रघुवंशी गुजर रहे थे। इस दौरान 15 से 16 साल की उम्र के बच्चे ने उन्हें पत्थर मार दिया। इस पर वे उक्त लड़के को समझाने का प्रयास किया तो वहाँ एक दूसरे सम्प्रदाय का युवक आ गया और उसने अभद्रता करना शुरू कर दिया। इस वे वहाँ से चले गए। इसके बाद वे ठेकेदार से बात करने के लिए वापस आए तो उक्त युवक उनके पास फिर आ गया और गाली-गलौज करने लगा, इस बीच वहाँ उसकी माँ भी और वह उसे समझाने लगी लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उक्त युवक का छोटा भाई अपने साथियों के साथ आया और महेन्द्रसिंह के साथ मारपीट कर दी तथा पत्थरबाजी की।



इस पर वे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए महाकाल थाने गए और जब वहाँ से वापस लौट कर अपने घर रविशंकर नगर जा रहे थे तो 12 खोली के समीप पहले से मौजूद लोगों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। इस बात की जानकारी लगने के बाद महेन्द्रसिंह रघुवंशी के साथी भी वहाँ आ गए जिन्हें देखकर वहाँ मौजूद सभी लोग भागने लगे, इसमें एक युवक को महेन्द्रसिंह के साथियों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही वहाँ पर चार थानों का पुलिस बल आ गया था। सीएसपी मिश्रा ने बताया कि पुलिस जब पकड़े युवक को लेकर जा रही थी तो एक समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और फिर तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने बताया कि महेन्द्रसिंह रघुवंशी की रिपोर्ट जाँनिसार और फारुख के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है वहीं नसीम बी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कायमी कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले रखा है और सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य आरोपियों की भी पहचान कर गिरफ्तारी ली जाएगी। आज सुबह भी तकिया मस्जिद क्षेत्र में पुलिस बल लगा रखा था और वहाँ भीड़ नहीं लगने दी जा रही थी।

Share:

Next Post

दस्तक अभियान कल से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा

Sun Jul 17 , 2022
जिला पंचायत सीईओ सुश्री धाकरे ने अभियान को लेकर ली बैठक उज्जैन। बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान एवं उसका प्रबंधन कर बाल मृत्यु में कमी लाने के कल से 31 अगस्त तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत सीईओ ने बृहस्पति भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक […]