देश

Madhavi Latha: कौन है वो महिला, जिन्हें हैदराबाद से BJP ने ओवैसी के खिलाफ उतारा

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)के लिए 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी (List of candidates released)की है। इसमें तेलंगाना की हैदराबाद (Hyderabad of Telangana)सीट भी शामिल है। यह सीट AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ मानी जाती है। ओवैसी परिवार का इस सीट पर 1984 से कब्जा रहा है। इस बार बीजेपी ने इस सीट पर महिला उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है। ऐसे में एकतरफा मुकाबले वाली इस सीट की चर्चा बढ़ गई है।


बीजेपी ने हैदराबाद सीट पर ओवैसी के खिलाफ महिला प्रत्याशी माधवी लता को उतारा है। टिकट मिलने के बाद उन्होंने असदुद्दीन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यहां मंदिरों और हिंदुओं के घरों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। सफाई, शिक्षा और स्वास्थ्य की कोई सुविधा मौजूद नहीं है। यहां तक कि मदरसों में भी बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा है। बता दें, माधवी लता असदुद्दीन ओवैसी की कट्टर आलोचक मानी जाती हैं और हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर भी रहती हैं। आइए जानत हैं माधवी लता के बारे में…

आखिर कौन हैं माधवी लता?

भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार इस सीट से भगवंत राव को मैदान में उतारा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब पार्टी ने नए चेहरे पर दांव खेला है। माधवी लता विरिंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इसके अलावा वह भरतनाट्यम डांसर भी हैं। वह लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं। राजनीति शास्त्र में एमए करने वाली माधवी लता हिंदुत्व को लेकर काफी मुखर रहती हैं, उनके कई भाषण भी वायरल हो चुके हैं।

पहली बार महिला प्रत्याशी

यह पहली बार है जब बीजेपी ने हैदराबाद सीट से किसी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। 2019 में पार्टी ने भगवंत राव को टिकट दिया था। वह 2,82,186 वोटों से ओवैसी से हार गए थे और उन्हें लगभग 26 प्रतिशत वोट मिले। जबकि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को इस सीट से 5,17,471 यानी 58.95 प्रतिशत वोट मिले थे।

Share:

Next Post

एयरपोर्ट पर यात्री से जब्त मसाले चुराकर ले जाते पकड़ाए दो सफाईकर्मी

Sun Mar 3 , 2024
प्रतिबंधित सामान होने के कारण यात्री के बैग से निकालकर जब्त किए थे, जांच के दौरान पकड़ाए सफाईकर्मियों की पिटाई के बाद काम से निकाला इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर व्यवस्थाएं लगातार गिरती जा रही हैं। यहां एक अजीब घटना सामने आई है। […]