व्‍यापार

यूबीएस ने कहा- 21-22 में 9.5 प्रतिशत रहेगी विकास दर, दूसरी छमाही से और पकड़ेगी रफ्तार

मुंबई। भारतीय अर्थव्यवस्था 2021-22 में 9.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। 2020-21 में इसमें 7.3 प्रतिशत गिरावट आई थी। स्विस ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया ने कहा कि दबी मांग और टीकाकरण से चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था और रफ्तार पकड़ेगी।

दूसरी छमाही से और रफ्तार पकड़ेगी घरेलू अर्थव्यवस्था
हालांकि, 2022-23 में वृद्धि दर घटकर 7.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दूसरी छमाही में अर्थव्यवस्था अधिक तेजी से आगे बढ़ेगी। सरकार ने बजट में चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 10.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। हालांकि, आरबीआई ने अपने वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। 

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 67.6 हजार करोड़ पार
देश के इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात सितंबर, 2021 में 9 अरब डॉलर (67.6 हजार करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया। इस दौरान चीन, ब्रिटेन और यूएई जैसे शीर्ष-25 निर्यात गंतव्यों में से 22 में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। आलोच्य महीने में कुल वस्तुओं के निर्यात में इंजीनियरिंग वस्तुओं की हिस्सेदारी 26.65 फीसदी रही। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद के मुताबिक, 2021-22 में निर्यात 105 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।

Share:

Next Post

राऊ सर्कल की रोटरी छोटी होगी, नहीं लगेगा जाम

Tue Oct 26 , 2021
बड़ी रोटरी से कई शहरों में जाने वाले वाहनों का गदर… इंदौर। इंदौर (Indore) से जुड़े राऊ चौराहे (Rau intersection) पर शुरू से ही यातायात का दबाव खूब रहता है। इसके कारण यहां बार-बार जाम लग जाता है और हाईवे पर गुजरने वाले भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन कार और दोपहिया वाहन चालक परेशान […]