इंदौर। इंदौर (Indore) से जुड़े राऊ चौराहे (Rau intersection) पर शुरू से ही यातायात का दबाव खूब रहता है। इसके कारण यहां बार-बार जाम लग जाता है और हाईवे पर गुजरने वाले भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन कार और दोपहिया वाहन चालक परेशान होते रहते हैं। नेशनल हाईवे (National Highway) ने समस्या को देखते हुए राऊ (Rau) सर्किल के रोटरी को छोटा करने का काम शुरू कर दिया है। विभाग का मानना है कि जल्द ही यहां पर वाहनों सहज आवागमन शुरू हो सकेगा।
मुंबई-आगरा रोड (Mumbai-Agra Road) के साथ पीथमपुर, धार, रतलाम, राजस्थान और भोपाल बाईपास (Pithampur,Dhar,Ratlam,Rajasthan,Bhopal Bypass) की ओर से आने वाले वाहनों को राऊ चौराहे (Rau intersection) से होकर गुजरना होता है। यहां पर यातायात का दबाव इतना ज्यादा रहता है कि दिन में कई बार जाम लग जाते हैं। दरअसल इसके पीछे यह भी कारण बताया जा रहा है कि राऊ चौराहे (Rau intersection) पर बनी रोटरी काफी बड़ी है। उसका एरिया ज्यादा है, जिसके कारण वाहनों को बड़ा चक्कर लगाना पड़ता है, जिसके चलते दूसरी ओर के वाहन को रुकना होता है। इससे जा बार-बार जाम की स्थिति बनती है। एनएचएआई (NHAI) के अधिकारी यहां पर बनी रोटरी को छोटा करने का काम शुरू करवा दिया है। बताया जा रहा है कि नवंबर के महीने में यह रोटरी छोटी हो जाएगी और यहां से वाहनों का आवागमन सुगम हो जाएगा। हालांकि यहां वाहनों के गुजरने के लिए एक फ्लायओवर की दरकार लंबे समय से है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved