मनोरंजन

‘मिस्टर और मिसेज माही’ का रोमांटिक गाना गाने से उदित नारायण ने किया था मना, अब बोले-अफसोस है…

नई दिल्‍ली (New Delhi)। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor)और राजकुमार राव(Raj Kumar Rao) की अपकमिंग फिल्म(upcoming film) मिस्टर और मिसेज माही रिलीज (release)से पहले ही छाई हुई है। फिल्म के ट्रेलर (movie trailers)और गानों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का एक गाना देखा तेनु तो फैंस के दिल में बस गया है। बता दें कि यह गाना कभी खुशी कभी गम के पॉपुलर गाने शावा-शावा की पॉपुलर लाइन का रीक्रिएशन है। ओरिजनल गाने को उदित नारायण ने गाया था वहीं नए वर्जन को मोहम्मद फैज ने। अब उदित का मानना है कि उन्होंने गलती की इस गाने के ऑफर को ठुकराया।

उदित को किया था अप्रोच


उदित ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था कि यह मेरी गलती है। वे लोग चाहते थे मैं इस गाने में अपनी आवाज दूं। उन्होंने मुझे अप्रोच किया और 4 महीने तक मेरा इंतजार किया। उदित का कहना है कि कुछ मिसकॉम्यूनिकेशन की वजह से वह गाना गाने के लिए तैयार नहीं थे।

हो गई थी कन्फ्यूजन

उदित ने कहा, ‘मुझे बोला गया कि राजकुमार राव की फिल्म के लिए गाना रीक्रिएट करना है। गलती वहां हुई कि जिसने फोन किया वो क्लीयर नहीं कर रहे थे कि यह वही गाना है जो मैंने गाया है और उसे ही रीक्रिएट करना है। उन्होंने यह भी नहीं बताया था कि यह करण जौहर की फिल्म है। मुझे लगा कोई नया कम्पोजर है जो इस गाने को रीक्रिएट करना चाहता है इसलिए मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।’

उदित को एहसास हुई गलती

उदित ने आगे कहा, मैं सच कह रहा हूं कि यह मेरी गलती है। यहां इतना कन्फ्यूजन था और मुझे नहीं पता कितना लेकिन उन्होंने मेरा इंतजार किया। वे चाहते थे कि मैं इस गाने का हिस्सा रहूं। अगर मुझे सब क्लीयर पता होता तो मैं जरूर इस गाने को करता।

लास्ट में उदित ने कहा कि अच्छी बात यह है कि आज भी लोग मेरे गाए हुए गानों को पसंद कर रहे हैं, उन्हें सुन रहे हैं। यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

Share:

Next Post

गाजा में तैनात होगी पाक फौज? सऊदी अरब को साध रहे जनरल मुनीर

Tue May 28 , 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) इन दिनों अपनी फौज को गाजा पट्टी (Gaza Strip) में तैनात करने के प्लान पर काम कर रहा है। इस काम के लिए पाकिस्तानी हुक्मरान सऊदी अरब (Saudi Arabia) की शरण में हैं। पाकिस्तान को उम्मीद है कि गाजा में पाक फौज (Pak army) की तैनाती से उसे एक और अंतरराष्ट्रीय ठेका […]