इंदौर। कोरोना महामारी काल में कॉलेज छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है लेकिन यूजी और पीजी के फाइनल ईयर छात्रों की ओपन बुक परीक्षा का पैटर्न लागू किया गया है, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए यूजी और पीजी की फाइनल ईयर परीक्षाएं सितंबर के पहले सप्ताह में कराई जाएंगी, सबसे बड़ी समस्या इस समय प्रबंधन के सामने शॉर्ट नोटिस पर छात्रों तक सूचना पहुंचाने की है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में यूजी के 44,000 और पीजी के 11000 छात्र फाइनल ईयर के हैं। इसमें यूजी छात्रों के लिए सभी विषयों के कुल 130 पेपर सितंबर के पहले सप्ताह में ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे, छात्रों को 5 दिन का समय उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए दिया जाएगा। इसी प्रकार पीजी के लिए 170 पेपर यूनिवर्सिटी प्रबंधन वेबसाइट पर संभवत: सितंबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में अपलोड कर देगा। इस समय यूनिवर्सिटी के सामने सबसे बड़ी समस्या परीक्षा में सभी स्टूडेंट को शामिल करना है संभवत आज परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। अगर छात्र इस परीक्षा देने में चुक कर जाते हैं या किसी कारण वह तय समय सीमा में अपना पेपर सबमिट नहीं कर पाए तो उन्हें डेढ़ माह बाद एक दूसरा मौका भी देने के बारे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन विचार कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved