टेक्‍नोलॉजी देश

UGC: नेट स्कोर से मिलेगा PhD में प्रवेश, अब नहीं देनी पड़ेगी अलग-अलग विवि की परीक्षा

नई दिल्ली (New Delhi)। पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले (PhD program admissions) के लिए अब उम्मीदवारों (Candidates) को अलग-अलग विश्वविद्यालयों (different universities) की प्रवेश परीक्षा (entrance examination) नहीं देनी होगी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic session 2024-25) से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के स्कोर के आधार पर पीएचडी में भी दाखिला मिलेगा।

नेट क्वालिफाइड जून, 2024 से अब तीन श्रेणियों के लिए योग्य होंगे। यूजीसी काउंसिल की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के तहत पीएचडी दाखिले के लिए नए नियमों को मंजूरी दी गई है।


तीन श्रेणियों में लाभ
नए नियमों के तहत नेट पर्सेंटाइल के आधार पर तीन श्रेणियों में लाभ मिलेगा। जिन उम्मीदवारों का नेट पर्सेंटाइल अधिक होगा, वे श्रेणी-1 में होंगे। ये जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर के साथ पीएचडी दाखिले व फेलोशिप के लिए भी योग्य होंगे। इन्हें पीएचडी में दाखिले के लिए इंटरव्यू देना होगा, यूजीसी रेगुलेशन-2022 के आधार पर होगा।

श्रेणी-2 में मध्यम पर्सेंटाइल वाले सहायक प्रोफेसर और पीएचडी दाखिले के लिए योग्य माने जाएंगे। इनके बाद सफल, लेकिन सबसे कम पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवार श्रेणी-3 में होंगे। ये सिर्फ पीएचडी दाखिले के लिए योग्य होंगे। नतीजों के प्रमाणपत्र में उम्मीदवार की श्रेणी दी जाएगी।

मिलेगा वेटेज
पीएचडी दाखिले के लिए श्रेणी-2 व श्रेणी-3 के अभ्यर्थियों के नेट पर्सेंटाइल को 70 फीसदी वेटेज में बदला जाएगा। वहीं, इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। इन दोनों श्रेणी में नेट स्कोर सिर्फ एक साल के लिए मान्य होगा। यदि इस अवधि में पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला नहीं ले पाते, तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। अभ्यर्थी को फिर से नेट पास करना होगा।

12वीं के छात्रों को सीयूईटी यूजी के प्रति करें जागरूक
देश के सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड को अपने 12वीं कक्षा के छात्रों को सीयूईटी यूजी 2024 के बारे में जागरूक करना होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बोर्ड्स के चेयरपर्सन को जिम्मेदारी दी है। इसमें उन्हें बताना होगा कि देशभर के विश्वविद्यालय स्नातक प्रोग्राम में दाखिला सीयूईटी यूजी की मेरिट के आधार पर दे रहे हैं। इसलिए उन्हें बोर्ड परीक्षा के साथ स्नातक दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी 2024 का ऑनलाइन आवेदन पत्र भी भरना होगा।

यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी की ओर से देश के सभी राज्यों के प्रदेश शिक्षा बोर्ड को इस संबंध में पत्र लिखा गया है। उन्होंने प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरपर्सन को लिखा है कि छात्रों और अभिभावकों को स्नातक दाखिले के नियमों की जानकारी होनी जरूरी है। इसलिए सभी प्रदेश शिक्षा बोर्ड छात्रों को सीयूईटी यूजी के बारे में पूरी जानकारी दें। यदि किसी छात्र की परीक्षा से संबंधित से कोई सवाल होंगे तो वे एनटीए से संपर्क कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी 2024 के लिए अभ्यर्थी 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनावः BJP ने 10 राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी और सह-प्रभारी

Thu Mar 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा ( BJP) ने बुधवार को 10 राज्यों (10 states) में चुनाव प्रभारी (Election in-charge) और सह प्रभारी (co-in-charge) नियुक्त (appointed) किए। पार्टी ने पिछले महीने पार्टी के उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया थ। अब […]