इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

Indore : महिला इस्तेमाल नहीं कर रही एंड्रॉयड मोबाइल, उसके नंबर के WhatsApp से हो रही ठगी

इंदौर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इंदौर में अनोखी और बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल ही नहीं कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद उसके वॉट्सएप से कई लोगों के साथ ठगी हो गई. महिला को भी यह बात तब पता चली जब उससे बाहर की पुलिस ने सम्पर्क किया.

जानकारी के मुताबिक, रावजी बाजार थाना इलाके में रहने वाली महिला वर्षा वर्मा के उस वक्त होश उड़ गए जब उससे फोन पर अलग-अलग लोगों ने सम्पर्क किया और अपने पैसों की मांग की. इसके बाद महिला के फोन पर ही बाहरी प्रदेश के पुलिस अधिकारी भी जांच के लिए संपर्क करने लगे. ठगी का यह मामला WhatsApp हैकिंग से जुड़ा है. मुंबई में बैठे ठग ने महिला के नंबर पर WhatsApp का उपयोग कर लिया. जबकि, महिला के पास एंड्रॉयड मोबाइल ही नहीं है. वह सिर्फ कीपैड का पुराना मोबाइल चलाती है.

इस मामले को लेकर वर्षा के पति ने कहा कि उसकी पत्नी ने कभी किसी से नंबर भी शेयर नहीं किया. उसे इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं थी. जाने कैसे महाराष्ट्र में बैठे ठग ने ठगी को अंजाम दिया. हम यही चाहते हैं कि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करे. शशिकांत ने बताया कि आरोपियों ने जाने कैसे पत्नी वर्षा के मोबाइल पर WhatsApp इंस्टॉल किया और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर इसका इस्तेमाल किया. बताय जाता है कि कुछ लोगों ने लोन लेने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस तक जमा कर दी. प्रोसेसिंग फीस लेने के बाद हैकर और रकम वसूलता था, या फिर नंबर ब्लॉक कर देता था.

रुपए देने के बाद पीड़ितों को जब यह अहसास होता था कि उनके साथ ठगी हो गई, तो वे मोबाइल नंबर पर कॉल करते थे. यह कॉल वर्षा को आता था. लेकिन, वह हर बार अनजान ही बनी रहती थी. इसी दौरान एक शख्स ने बाहरी राज्य में ठगी की शिकायत पुलिस को कर दी. पुलिस ने मामले की पड़ताल के लिए वर्षा के मोबाइल पर फोन लगाया और थाने आने को कहा.वर्षा जब सब कुछ समझ गई तो उसने पूरे मामले के बारे में पति को बताया.

वर्षा के पति शशिकांत ने जब WhatsApp पर ही संदेश भेजा तो हैकर ने उसे भी लोन दिलाने का झांसा दिया. जब वर्षा के पति ने हकीकत बताई तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया.इसके वर्षा के पति ने मोबाइल पर नए सिरे से WhatsApp को ओटीपी के सहारे इंस्टॉल किया. अब हैकर के पास वर्षा के मोबाइल नंबर का WhatsApp नहीं है. लेकिन, पुलिस के लिए अब इसकी जांच करना चुनौती बना हुआ है. साइबर के भी जानकार मानते हैं कि ओटीपी के बिना WhatsApp इंस्टॉल करना सम्भव नहीं.

Share:

Next Post

CM बोम्मई ने येदियुरप्पा को दिया कैबिनेट रैंक का दर्जा

Sun Aug 8 , 2021
बेंगलुरु। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने अपने पूर्ववर्ती बी.एस. येदियुरप्पा (Yediyurappa) को कैबिनेट रैंक (Cabinet rank) का दर्जा प्रदान किया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) के अवर सचिव ने शनिवार को यह आदेश जारी किया। डीपीएआर के प्रोटोकॉल विंग के आदेश में उल्लेख किया गया है कि जब तक वर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज […]