उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन : 19 नाबालिगों से दुष्‍कर्म मामले में आचार्य और फरार सेवादार गिरफ्तार

उज्जैन (ujjain) । बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम (Gurukul Dandi Ashram) में 19 नाबालिगों के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में महाकाल पुलिस ने मंगलवार देर रात आश्रम के एक आचार्य और सेवादार (Acharya and Sevadar) पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में कायमी की है। आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं फरार सेवादार अजय ठाकुर को भी पकड़ लिया गया है। आरोपित आचार्य राहुल शर्मा कुछ समय दुष्कर्म पीड़िता की मदद करने के मामले में चर्चा का विषय बना था। अजय ठाकुर को कल देर रात सीहोर ज‍िले के आष्‍टा से गिरफ्तार क‍िया गया। उज्‍जैन पुलिस उसे लेकर सुबह यहां पहुंची।

महाकाल पुलिस के अनुसार 30 साल से संचालित हो रहे गुरुकुल दंडी आश्रम में बच्चे वेद अध्ययन, कर्मकांड, पंडिताई सीखने आते हैं। वर्तमान में यहां 140 बच्चे पढ़ने के लिए अलग-अलग शहरों से आए हैं। यहीं रहते हैं। इनमें उज्जैन सहित देवास, राजगढ़, मंदसौर आदि शहरों के बच्चे शामिल हैं।

इनकी उम्र 11 से 15 साल के बीच की है। चैत्र नवरात्र के समय कुछ बच्चों ने अपने माता-पिता से आश्रम में हो रही हरकतों के बारे में बताया था। सेवादार अजय ठाकुर पर आरोप लगाए थे। स्वजन ने आश्रम के संचालक गजानन सरस्वती से बात की। इस पर सरस्वती ने अजय ठाकुर को आश्रम से निकाल दिया था।


लगातार शिकायतें आईं तो बैठक, फिर पर्दाफाश
आश्रम के बच्चे एक के बाद शिकायतें अपने स्वजन से करने लगे। बच्चों के अभिभावक एकजुट हुए। वाट्सएप ग्रुप बनाकर तय किया कि मंगलवार को सभी आश्रम जाएंगे और बैठक करेंगे। मंगलवार को 20 बच्चों के स्वजन और आश्रम संचालक गजानन सरस्वती के बीच बैठक हुई।

इसी दौरान कुल 19 बच्चों ने सेवादार अजय ठाकुर के साथ आश्रम में पढ़ाने वाले आचार्य राहुल शर्मा का नाम लिया। इनकी करतूतें बताई। कहा कि दोनों बच्चों को अपने कमरे में बुलाते हैं और गलत हरकत करते हैं। इस पर स्वजन भड़क गए।

इसके बाद आश्रम संचालक गजानन सरस्वती ने राहुल शर्मा को आश्रम बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शर्मा को हिरासत में लेकर मंगलवार देर रात उसके और अजय ठाकुर के खिलाफ आइपीसी की धारा 377, 506 और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपित अजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दुष्कर्म पीड़ित की मदद की थी
उल्लेखनीय है कि आरोपित राहुल शर्मा का नाम सात महीने पहले एक 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के केस में सुर्खियों में आया था। पुलिस के अनुसार उस समय राहुल शर्मा ने दुष्कर्म पीड़िता की मदद की थी। शर्मा ने ही लावारिस घूम रही बच्ची को खाना खिलाया था और महाकाल पुलिस को सूचना दी थी।

Share:

Next Post

'जजों के पास सप्‍ताह की भी छुट्टी नहीं, वेकेशन तो भूल ही जाइए'

Thu May 2 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। अक्‍सर सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट करने वाले लोग मिल ही जाते हैं जो यह सवाल उठाते हैं कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट (Supreme Court and High Court) के जजों को गर्मियों की लंबी छुट्टी (Long summer vacation for judges) क्‍यों दी जाती है. सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच […]