उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बूस्टर डोज में पिछड़ा उज्जैन… अब तक 2 लाख 35 हजार टीके ही लगे

उज्जैन। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत नि:शुल्क बूस्टर डोज लगाने में उज्जैन जिला काफी पिछड़ गया है। हालत यह है कि 14 लाख से अधिक बूस्टर डोज की पात्रता वाले नागरिकों में से अभी तक केवल 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है। इसके पीछे कारण यह है कि महा अभियान वाले दिनों को छोड़कर शेष दिनों में कम लोग बूस्टर डोज लगवा रहे हैं। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों तक प्रिकॉशन डोज के लिए जनअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 18 साल से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोविड-19 टीके का प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उज्जैन जिले में जिस तरह से पहला व दूसरा डोज लगाने में रिकॉर्ड बनाए थे, लेकिन बूस्टर डोज लगाने में उज्जैन जिला काफी पिछड़ता जा रहा है। अब तक उज्जैन जिले में 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है, जबकि 11 लाख से अधिक लोग अभी भी शेष हैं।



एक नजर अब तक लग चुके बूस्टर डोज पर
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि बूस्टर डोज अभियान के तहत जिले में अभी तक 11 हजार 586 स्वास्थ्य कर्मियों ने तथा 16 हजार 95 फ्रंट लाईन वर्करों ने बूस्टर डोज लगवा लिए हैं। इनके अलावा 18 से 59 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 45 हजार 225 नागरिकों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 62 हजार 509 लोगों ने प्रिकाशन डोज लगवा लिया है। सभी को मिलाकर अब तक 2 लाख 35 हजार 415 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है।

बुधवार को आयोजित होगा महा अभियान
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि उज्जैन जिले में लगातार सभी को बूस्टर डोज लगाने के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। प्रतिदिन के साथ अब 7 सितंबर बुधवार को अभियान रखा गया है। इसके अलावा 14 और 28 सितंबर को महाअभियान चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

टीम इंडिया को अब लेना ही पड़ेगा ये फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ कार्तिक बैठेंगे बाहर

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्ली। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में एशिया कप 2022 का सुपर 4 का मुकाबला खेला जाना है। इन दोनों प्रतिद्वंदी टीमों के बीच पिछले रविवार को भी एक मैच खेला गया था। उस मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत नहीं खेले थे, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट को वो […]