उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

Ujjain-एमआर-5 ट्रांसफर स्टेशन बना हरियाली का केंद्र

उज्जैन: एमआर-5 रोड स्थित नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा संचालित ट्रांसफर स्टेशन जहां पर कचरे के ढेर के अलावा कुछ नहीं हुआ करता था, वहां आज हरियाली छा रही है। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा पूर्व में किये गए निरीक्षण के दौरान ट्रांसफर स्टेशन पर स्वच्छता बनाये रखने तथा यहां की सुंदरता को बड़ाने हेतु वृहद स्तर पर पौधारोपण किये जाने हेतु निर्देशित किया था। जिस क्रम में कर्मचारियों द्वारा किये गए अथक प्रयासों से ट्रांसफर स्टेशन आज हरियाली का केंद्र बन गया है। एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन (MR5 transfer station) पर शहर से प्राप्त होने वाले कचरे को पृथक पृथक किया जाकर उसे टेªचिंग ग्राउण्ड पहुंचाया जाता है साथ ही विध्वंसक सामग्री से पेवर ब्लॉक बनाने का कार्य भी यहां सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।



ट्रांसफर स्टेशन की सुंदरता एवं आस पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने हेतु वृहद स्तर पर पौधारोपण (Plantation) किया गया है जो ना सिर्फ पर्यावरण को स्वच्छ रखेगा साथ ही हरियाली भी विकसित होगी जिससे आसपास के क्षेत्र का वातावरण भी स्वच्छ होगा। जहां पहले कचरे का ढेर लगा करता था आज वहां छायादार पौधे लहलहाते हुए अपने आकार में भी सफलतापूर्वक वृद्धि कर रहे हैं।

Share:

Next Post

Sagar: प्रभारी सरपंच ने पूर्व सरपंच पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान

Fri Mar 19 , 2021
सागर।  जिले के केसली थाना क्षेत्र (Kesli police station area of ​​the district) अंतर्गत ग्राम पंचायत के प्रभारी सरपंच ने बीती रात पुरानी रंजिश के चलते पूर्व सरपंच पर गोली चला दी। गनीमत रही कि पूर्व सरपंच के बाजू से गोली निकल गई जिससे उनकी जान बच गई। पूर्व सरपंच ने केसली थाने में रिपोर्ट […]