उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

Ujjain : बाबा महाकाल को NRI भक्त ने अर्पित किया नागों से सुसज्जित चांदी का मुकुट, 4 किलो से ज्यादा है वजन

उज्जैन । देश के प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंगों में से चौथे नंबर के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर धाम (Jyotirlinga Mahakaleshwar Dham) में सावन के महीने में देश विदेश से भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं। दर्शनार्थी बाबा महाकाल को सोने-चांदी के आभूषण भेंट करते हैं। ऐसे ही एनआरआई (NRI) भक्त ने बाबा महाकाल को चार किलो से ज्यादा वजनी चांदी का मुकुट (silver crown) समर्पित किया है।


जानकारी के अनुसार गुरुवार को कनाडा से बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे तरणवीर सिंह ने महाकाल मंदिर में पूजन अर्चन किया और बाबा महाकाल को 4.515 किलोग्राम चांदी का मुकुट अर्पित किया। मुकुट देखने में बेहद खूबसूरत है, जिसमें चारों ओर नाग बनें हैं जबकि शीश पर गंगा और चंद्रमा बना है।

पूजन अर्चन के बाद मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने चांदी का मुकुट प्राप्त कर दानदाता को श्री महाकाल का चित्र, प्रसाद, दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा के प्रभारी मनीष पांचाल ने मुकुट की रसीद प्रदान की।

Share:

Next Post

फिर महंगा हुआ कर्ज: RBI ने 50 बेसिस पाइंट रेपो रेट बढ़ाया

Fri Aug 5 , 2022
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की अगस्त 2022 की बैठक आज शुक्रवार को संपन्न हो गई, बुधवार से चल रही तीन दिनों की बैठक के बाद आज सुबह 10 बजे रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने बताया कि इस बार रेपो रेट (Repo Rate […]