उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

Ujjain: रॉबर्ट वाड्रा ने महाकाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, भाजपा पर साधा निशाना

उज्जैन। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन लाभ लेने रविवार को कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) के पति व बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा (businessman robert vadra) उज्जैन पहुंचे. उन्होंने क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक व सहयोगियों के साथ गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. रॉबर्ट वाड्रा ने बाबा के धाम में करीब आधे घंटे का वक्त बिताया और गर्भ गृह के बाद नंदी हॉल में ओम नमः शिवाय का जाप किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर से निकलते ही बीजेपी और सरकार (bjp and government) पर निशाना साधा।

भाजपा पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यहां आकर दिखाई दे रहा है कि भाजपा ने महाकाल के लिए कुछ नहीं करवाया, जो हमारी पार्टी ने किया भाजपा नहीं करवा पाई. मैं राजनीतिक बात नहीं करना चाहूंगा, लेकीन यहां देश भर के लोग आते है. हमारी सरकार ने जो किया बदलाव आ रहा है. यहां की प्रगति होना चाहिए व हमारी सरकार ने जो दिया उससे बदलाव आ रहा है में आगे भी बदलाव की अपेक्षा करता हूं।


महंगाई सरकार को घेरा
रॉबर्ट वाड्रा से सवाल किया गया कि देश भर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है क्या कहेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार चुनी गई है जो खुद के लोगों के लिए सोचती है. अपने लोगों के लिए सोचती है. जनता के लिए नहीं सोचती. मैं बस इतना कहूंगा मंदिर में राजनीति की बात नहीं हो सब जगह शांति बनी रहे लोग खुश रहें.

दर्शन लाभ लेकर अच्छा लगा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बाबा के दर्शन लिए सहयोगी के माध्यम से मानो जीवन का एक नया द्वार खुल गया. बहुत अच्छा लगा दर्शन लाभ लेकर बाबा से खुद के लिए परिवार के लिए व देश वासियों के लिए आशीर्वाद मिला है. राम नवमी का दिन है देशवासियों को शुभकामनाएं आज बहुत अच्छा दिन है. सब एक जुटता के साथ रहे खुश रहें, कोरोना बीमारी खत्म हो यही मंगलकामना है बाबा से।

Share:

Next Post

अमिताभ बच्चन के लीगल नोटिस भेजने के बाद भी कंपनी दिखा रही है विज्ञापन ? यह है पूरा मामला

Mon Apr 11 , 2022
मुंबई । अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के अलावा तमाम कमर्शियल्स (commercials) में भी नजर आते रहे हैं. वे फिर से एक ऐड (Ad) के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक पान मसाला ब्रांड (pan masala brand) को लीगल नोटिस भेजा था जो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के संबंध […]