उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन आरटीओ ने इस वर्ष 161 करोड़ का राजस्व एकत्र कर रेकार्ड बनाया

  • प्रदेश में नंबर 3… परिवहन मुख्यालय से मिला था 145 करोड़ का टारगेट
  • टारगेट से 15 प्रतिशत अधिक-पिछले साल से 37 करोड़ अधिक आए

उज्जैन। परिवहन विभाग ने इस बार भी राजस्व की कमाई में रिकार्ड दर्ज किया है। मध्य प्रदेश में उज्जैन को तीसरा स्थान मिला है। इस बार पूरे वर्ष में आरटीओ ने 161 करोड़ की कमाई की है, जो शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य से 15 प्रतिशत अधिक है। परिवहन मुख्यालय द्वारा हर वर्ष हर जिले को राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया जाता है। इस बार उज्जैन जिले को 145 करोड़ का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य से करीब 16 करोड़ अधिक 161 करोड़ की कमाई जिला उज्जैन परिवहन विभाग ने की है। यह आंकड़ा मध्य प्रदेश में तीसरे नंबर का आंकड़ा है। इंदौर प्रथम नंबर पर है और उज्जैन तृतीय नंबर पर है यहाँ वाहनों की संख्या भी कम होने के बावजूद इतनी बड़ी कमाई परिवहन विभाग ने की है।

लगातार अभियान चलाने से हुई वसूली
उज्जैन आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया इस बार हमें 145 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जो पिछले बार के लक्ष्य से करीब 25-30 करोड़ रुपए अधिक था लेकिन अच्छी राजस्व वसूली के चलते 145 करोड़ का लक्ष्य हमने पार किया और 161 करोड़ का राजस्व वसूला जो लक्ष्य से 15 प्रतिशत अधिक है।


वाहनों की बिक्री बढऩे से बड़ा राजस्व
इस साल वाहनों की बिक्री अधिक हुई, वहीं राजस्व वसूली में भी पूरा आरटीओ का अमला साल भर लगा रहा, वहीं सारा सिस्टम आनलाइन होने से कई गड़बडिय़ां रुकी, वहीं कोरोना काल के बाद पिछले वर्ष में लोगों ने वाहन खरीदी अधिक की और वाहनों की कीमत भी इस साल बड़ी है। इसके चलते भी राजस्व की वसूली अधिक हुई है।

नया भवन मिलेगा परिवहन विभाग को
परिवहन विभाग का नया भवन दाऊद खेड़ी में बन रहा है। जून-जुलाई तक भवन में स्थानांतरित हो सकता है। इससे विभाग को सुविधाएँ मिलेगी, हालांकि विभाग में अमले की कमी है और नए पदों पर भर्ती नहीं हो रही है। इसी के चलते धरातल पर काम करने वाले कर्मचारियों की कमी है, नहीं तो उज्जैन आरटीओ की कमाई और बढ़ सकती है।

Share:

Next Post

संस्कारी पार्टी का विधायक दारू का ठेकेदार

Tue Apr 4 , 2023
गांव में शराब दुकान बंद कराने की मांग करने वाली महिला से बोले भोपाल। मुरैना जिले के जौरा से भाजपा विधायक सूबेदार सिंह राजौधा दारू के ठेेकेदार हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उन्होंने खुद इसे स्वीकार किया है। दअरसल, जौरा के साकरें गांव की एक महिला गांव में शराब की बिक्री बंद करवाने […]