उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

जिम्नास्टिक एवं मल्लखम्ब में उज्जैन अव्वल

  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन..

उज्जैन। 8 दिसंबर से शुरू हुई राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक एवं मल्लखंब प्रतियोगिता का कल समापन हो गया। इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग मल्लखंब और जिमनास्टिक में अव्वल रहा। 66वीं राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक एवं मल्लखम्ब प्रतियोगिता का समापन कृष्ण सरल उ.मा.वि. महाराजवाड़ा क्र. 2 में हुआ। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव थे। अध्यक्षता सभापति श्रीमती कलावती यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, अंतरसिंह देवड़ा, महेन्द्रसिंह सोलंकी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी एवं सहायक संचालक खेल अरविन्द जोशी आदि भी मंचासीन थे।



इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द शर्मा, गिरीश तिवारी, अरविन्द जोशी, श्रीमती उषा डौर एवं रितु शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ी छात्रों से कहा कि विद्यार्थी पूर्ण समर्पण एवं खेल भावना के साथ खेल प्रतिस्पर्धाओं में राज्य एवं देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। प्रचार प्रसार समिति के संयोजक अमितोज भार्गव इस अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पर्यवेक्षक पी.डी. डौंगरे का सम्मान भी किया गया। संचालन डॉ. सदीप नाडकर्णी ने किया तथा आभार सहायक संचालक खेल अरविन्द जोशी ने व्यक्त किया।

Share:

Next Post

शहर की सड़कों पर मौजूद हैं 50 से अधिक ब्लैक स्पाट, जहाँ दुर्घटना संभावित

Mon Dec 12 , 2022
हाईवे पर 380 ब्लैक स्पाट-इस वर्ष हटाने का किया गया था दावा लेकिन कुछ नहीं हुआ उज्जैन। जिले की सीमा में मौजूद स्टेट हाईवे तथा अन्य सड़कों पर 380 ऐसे खतरनाक मोड़ पहले से चिह्नित थे वहीं पिछले साल के अंत तक शहर के अंदर 55 और तिराहे और चौराहे चिह्नित किये थे जहां ज्यादा […]