इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इंदौर से लापता छात्रा उज्जैन के गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल से कूदी, हालत गंभीर

 

इन्दौर। इंदौर से कल लापता हुई एक छात्रा आज सुबह उज्जैन के एक गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल से कूद गई। कूदने के बाद वह गेस्ट हाउस के पास बने चद्दर के एक मकान की छत पर गिरी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जब वह इंदौर से उज्जैन जा रही थी, तब उसे यूपी के कुछ पुजारी मिले और उन्होंने ही उसके घरवालों से बात कर उन्हें उज्जैन आने को कहा है। उज्जैन अग्निबाण प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को काछी मोहल्ला की रहने वाली एक नाबालिग के लापता होने की सूचना उसके परिजन ने एमजी रोड थाने में दर्ज कराई थी।


वह 10वीं की छात्रा है और घरवालों से नाराज होकर घर छोडक़र चली गई थी। इसके बाद उक्त छात्रा उज्जैन बस में सवार हुई तो उसे बस में खेड़ाखाल गांव से पूजा कर आ रहे कुछ पुजारी मिले। छात्रा ने उन पुजारियों को अपनी व्यथा सुनाई तो पुजारियों ने छात्रा के घर फोन लगाया। इस पर छात्रा के परिजन ने पुजारियों को कहा कि उसे लेने के लिए वे उज्जैन आ रहे हैं। पुजारी छात्रा को मणीभद्र गेस्ट हाउस में लेकर गए और उसके परिजन का इंतजार करने लगे। इस बीच छात्रा ने आज सुबह गेस्ट हाउस के तीसरे माले से छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वह पास बने चद्दर के टीनशेड पर गिरी। उसे खून की उल्टियां हो रही हैं। कई जगह उसे गंभीर चोटें भी आई हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया , साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

चौराहे पर कार की टक्कर से पलटा दूध वाहन

Sun May 5 , 2024
इंदौर। मिली जानकारी के अनुसार रसोमा चौराहे से पाटनीपुरा की ओर जा रहे सांची के दूध वाहन को सफेद रंग की एक कार ने टक्कर मार दी। हालांकि इस घटना में दोनों ही वाहनों पर सवार किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई। दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जरूर हुए हैं। दूध वाहन […]