उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महा शिवरात्रि पर उज्जैन में होगी 10 लाख दीपों से रोशनी

अयोध्या की तर्ज पर महाकाल मंदिर, रामघाट क्षेत्र में होगा भव्य धार्मिक आयोजन

उज्जैन। जिस तरह अयोध्या में लाखों दीपक लगाकर धार्मिक उत्सव मनाया गया था, उसी तरह का एक बड़ा आयोजन शिवराजसिंह सरकार उज्जैन में करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महाकाल मंदिर, शिप्रा नदी का रामघाट एवं दत्त अखाड़ा क्षेत्र, रूद्रसागर का क्षेत्र आदि में 10 लाख दीपक लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि 1 मार्च को है और इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उज्जैन में महाकाल मंदिर को 800 करोड़ की लागत से काशी विश्वनाथ की तरह भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।



अभी इस संबंध में प्रस्ताव बनाया गया है लेकिन उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को इसी सप्ताह मंजूरी मिलने जाएगी। क्योंकि महाशिवरात्रि को लेकर जहां मंदिर प्रशासन को अन्य व्यवस्थाएं करना है वहीं दीपकों को लगाने की भी तैयारियां अभी से शुरू करना होगी। बताया गया है कि महाकाल मंदिर में ही दीपकों की सबसे अधिक संख्या रहेगी। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा लेकिन दीपक लगाने की व्यवस्था करने में मंदिर प्रशासन को कम से कम एक माह का समय चाहिए, वहीं शिवरात्रि को लेकर भी व्यवस्थाएं जुटाना है इसलिए मंदिर प्रशासन को उम्मीद है कि प्रस्ताव जल्द ही मंजूर हो जाएगा ताकि व्यवस्थाएं करने में कोई परेशानी न हो।

अयोध्या और काशी की तर्ज पर महाशिवरात्रि महोत्सव
अयोध्या और काशी की तर्ज पर उज्जैन में 1 मार्च को महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाना है। इसे दिव्य महाकाल-भव्य उज्जयिनी के रूप में मनाने के लिए प्रशासन की एक टीम ने अयोध्या का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। इसके आधार पर उज्जैन में महाशिवरात्रि उत्सव की परिकल्पना की जा रही है। हालांकि ये दीपक मंदिर परिसर के साथ ही शिप्रा के घाटों और अन्य प्रमुख मंदिरों में भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 1 मार्च महाशिवरात्रि को महाकाल के महामहोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिन पूरे शहर की सजावट कर दीपकों की जगमग करने, सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से उत्सव मनाया जाने पर मंथन किया जा रहा है। इस मौके पर महाकालेश्वर मंदिर के आसपास किए जा रहे 300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी होगा।

इनका कहना..
प्रस्ताव है, जैसे निर्देश होंगे दीपक लगाए जाएंगे। महाकाल मेंं महाशिवरात्रि का महत्व अधिक है। हमारी तरफ से तैयारियां करना शुरू कर दी जाएगी।
मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक

Share:

Next Post

सरकारी अस्पताल के पर्ची काउंटर पर ही भारी भीड़

Thu Jan 20 , 2022
उज्जैन। कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी के साथ सर्दी खांसी और मौसमी बुखार का दौर भी चल रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में उपचार से पहले मरीजों को संदिग्ध मरीजों के साथ ही पर्ची के लिए कतार में लगना पड़ रहा है। इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ता जा […]