देश

उज्‍जैनी फिर अलर्ट मोड में, मध्‍य प्रदेश पर आतंकी साया, चप्पे-चप्पे पर डॉग स्क्वॉड तैनात


उज्जैन । मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चार संदिग्ध आतंकवादी पकड़े जाने के बाद महाकाल (Mahakal ) की नगर उज्जैन (Ujjain) में हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया गया है. शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप व महाकाल मंदिर सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) व बीडीएस का चेकिंग अभियान (BDS checking operation) जारी है. शहर आने वाले सभी लोगों के सामान की जांच की जा रही है. किसी भी खतरे के मद्देनजर टीम के साथ बम डिस्पोजल टीम को भी लगाया गया है.

इस मामले को लेकर उज्जैन बीडीएस में सब इंस्पेक्टर दिनेश यादव ने बताया कि वैसे तो आमजन की सुरक्षा के लिए रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जाता रहा है, लेकिन भोपाल में पकड़ाए आतंकियों के बाद महाकाल मंदिर व अन्य तमाम सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है. सभी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



गौरतलब है कि एटीएस (ATS) को सूचना मिली थी कि भोपाल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. पड़ताल के बाद शनिवार देर रात 3:30 बजे पुलिस ऐशबाग पहुंची और एक बिल्डिंग में छापा मारा. यहां पुलिस के आने की भनक लगने पर आतंकियों ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और वहां से दो लोगों को पकड़ा गया. इनकी निशान देही के बाद दो अन्य को करोंद इलाके की खातिजा मस्जिद के करीब से गिरफ्तार किया गया था.

बतादें कि हाल ही में अहमदाबाद ब्लास्ट केस में उज्जैन के तीन आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई गई है, जिसमें से सिमी का अध्यक्ष सफदर नागोरी, आमिल परवेज व कमरुद्दीन चांद मोहम्मद नागोरी शामिल हैं. तीनों का उज्जैन सहित देशभर में काफी बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है. जिसके चलते समय-समय पर उज्जैन हाई अलर्ट घोषित किया जाता है. महाकाल मंदिर के आसपास का एरिया कभी सिमी का गढ़ था. अहमदाबाद ब्लास्ट का मास्टरमाइंड सफदर नागौरी महाकाल की नगरी उज्जैन का ही रहने वाला है. यहीं से उसने सिमी की शुरुआत की थी. पढ़ाई के दौरान ही उसने शोध पत्र के जरिए अपने बगावती मंसूबे जाहिर कर दिए थे।

Share:

Next Post

इमरान ने पाकिस्तानी आवाम से साफ कहा, नहीं आए वे आलू-टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने राजनीति में

Mon Mar 14 , 2022
इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने उनके विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने पर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह ‘आलू, टमाटर’ की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए राजनीति में नहीं आये. इमरान खान ( Imran Khan) ने पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद में एक राजनीतिक […]