नई दिल्ली. अगर आपको लगता है कि इंग्लैंड (England) में खैनी (Khaini) और गुटखा (Gutkha) जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं होता है, तो एक बार यह वायरल वीडियो (viral video) देख लें.आपकी सारी गलतफहमी दूर हो जाएगी.अगर आप लंदन (London) की सड़कों पर चल रहे हैं और वहां भी आपको चैनी खैनी (Chaini Khaini) या किसी और ब्रांड के तंबाकू उत्पाद जो इंडिया में भी देखने को मिलते हैं, उसके रैपर पड़े मिल जाए तो आप क्या कहेंगे. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि यूके की सड़क के किनारे चैनी खैनी के कई रैपर पड़े हुए हैं. इसके अलावा उड़ता पंछी नाम के एक तंबाकू उत्पाद की पुड़िया भी फेंकी मिली. ये सारी चीजें इंडिया में भी आम है. यहां हर तरफ ये देखने को मिल जाएगी. लेकिन इंग्लैंड में इन चीजों का मिलना वाकई में चौंकाने वाला है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर anurag_in_uk नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा है – ‘चैनी खैनी इन यूके’. वीडियो में यूजर बता रहा है कि भाई मैं यहां घूम रहा था यूके में. यहां सड़क के किनारे चैनी खैनी पड़ी हुई है. आपको यहां चैनी खैनी मिल जाएगी. यहां एक उड़ता पंछी भी पड़ा हुआ है.
विदेश में सब मिलता है
यूजर वीडियो में बताता है कि कौन कहता है कि आपको यूके ये सारी चीजें नहीं मिलती है. यहां सब मिलता है भाई. इसलिए आ जाओ यहां. यहां चैनी खैनी, उड़ता पंछी ये सब सारी चीजें मिलती हैं. इस गलतफहमी में मत रहो कि विदेश में ये चीजें नहीं मिलती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved