विदेश

यूक्रेन का जवाबी हमला, सेवस्तोपोल में रूस के तीन जेट किए धराशायी


कीव: यूक्रेन (ukraine) ने रूस (russian) के तीन जेट (jets) को मार गिराया है, इनमें मिग-31 (mig-31) भी शामिल है। सीएनएन (cnn) ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों के आधार पर दावा किया है कि सेवस्तोपोल (sevastopol) के बंदरगाह में बेलबेक एयरबेस पर तीन नष्ट हुए रूसी जेट और क्षतिग्रस्त इमारते दिखी हैं। क्रीमिया में सेवस्तोपोल पर यूक्रेन की ओर से हमले के दो दिनों बाद ये नुकसान हुआ है। इस शहर पर 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था। अमेरिकी सैटेलाइट इमेजिंग कंपनी ब्लैकस्काई और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी फर्म मैक्सार द्वारा ली गई तस्वीरों में बेलबेक में मुख्य फ्लाइट लाइन पर दो जेट विमानों को जलते हुए देखा जा सकता है। एक और विमान को सुरक्षात्मक तटबंध पर खड़ा देखा जा सकता है। तस्वीरों में एक नष्ट हुई इमारत और एक क्षतिग्रस्त बिल्डिंग भी दिखाई दे रही है।


सेवस्तोपोल में रूस की ओर से नियुक्त गवर्नर मिखाइल रज्वोजेव ने शुक्रवार को टेलीग्राम पर कहा कि रूसियों ने सेवस्तोपोल पर दुश्मन के बड़े हमले को सफलतापूर्वक विफल किया है। उन्होंने कहा कि दर्जनों मानव रहित हवाई वाहन और पांच समुद्री ड्रोन नष्ट कर दिए गए। उन्होंने ये भी माना कि बिजली उपकेंद्र पर ड्रोन का मलबा गिरने की वजह से आंशिक रूप से बिजली भी गुल हुई। 48 घंटों में यूक्रेन ने बेलबेक को दूसरी बार निशाना बनाया है। यूक्रेनी सेना के दक्षिण के प्रवक्ता दिमित्रो प्लेटेनचुक ने बेलबेक पर संभावित यूक्रेनी हमले के बारे में कहा कि हम इस समय कोई विवरण घोषित नहीं कर सकते क्योंकि इस समय कोई सत्यापित जानकारी नहीं है।

तोपखाने को भी तबाह करने का दावा
क्रीमिया में एक विद्रोही यूक्रेनी समूह अतेश ने दूसरे हमले के बाद टेलीग्राम पर दावा किया कि बेलबेक हवाई क्षेत्र में एक तोपखाने का गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही हवाई क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में भी महत्वपूर्ण क्षति दर्ज की गई। यूक्रेन की ओर से ये अहम हमले हालिया समय में हुए हैं। यूक्रेनी सेना ने भी मिसाइल हमलों या समुद्री ड्रोन हमलों में रूस के काला सागर बेड़े को निशाना बनाने में निरंतर सफलता मिली है।

यूक्रेन की ओर से बेलबेक पर हमला तब हुआ है जब रूस उत्तरपूर्वी यूक्रेन में आगे बढ़ रहा है। इसके चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को आने वाले दिनों में सभी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी स्थगित करनी पड़ी है क्योंकि उनके सैनिक खार्किव क्षेत्र में आश्चर्यजनक हमले के खिलाफ बचाव कर रहे हैं। 2022 की गर्मियों के अंत में यूक्रेन द्वारा खार्किव क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने के बाद से यह आक्रामक सबसे गंभीर सीमा पार जमीनी हमला है। हमले की शुरुआत के बाद से रूसी सेना ने सीमा के करीब नौ से अधिक गांवों पर नियंत्रण कर लिया है। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव से लगभग 60 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में वोवचांस्क शहर में तीव्र लड़ाई चल रही है।

Share:

Next Post

भारत-ब्रिटेन ने रणनीतिक वार्ता में एफटीए पर जताई प्रतिबद्धता, 2030 के रोडमैप की हुई समीक्षा

Sat May 18 , 2024
डेस्क। भारत और ब्रिटेन ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। भारत और ब्रिटेन के बीच सालाना होने वाली रणनीतिक बातचीत के लिए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस दौरान क्वात्रा ने ब्रिटेन के विदेश, कॉमनवेल्थ एंड डेवलेपमेंट ऑफिस के स्थायी […]