डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान शुक्रवार की सुबह एक महत्वपूर्ण सैन्य घटना घटी, जब यूक्रेन की वायुसेना ने एक अमेरिकी-निर्मित F-16 लड़ाकू विमान को खो दिया. यह घटना तब हुई जब विमान एक सैन्य मिशन पर था और उसमें तकनीकी खराबी आ गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि पायलट ने समय रहते विमान से खुद को बाहर निकाल लिया और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
यूक्रेनी वायुसेना ने टेलीग्राम पर साझा एक आधिकारिक बयान में कहा कि विमान में असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर पायलट ने उसे आबादी वाले क्षेत्र से दूर मोड़ दिया और सुरक्षित बाहर निकल गया. बचाव दल ने तुरंत पायलट को खोज निकाला और वह अब ठीक महसूस कर रहा है. वायुसेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यह दुर्घटना किसी रूसी हमले का परिणाम नहीं थी. घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष आयोग गठित किया गया है जो सभी परिस्थितियों की समीक्षा करेगा.
‘द कीव इंडिपेंडेंट’ के अनुसार, यह F-16 विमान रूस के हवाई हमले को रोकने के मिशन पर था. मिशन के दौरान पायलट ने तीन रूसी हवाई लक्ष्यों को मार गिराया और एक चौथे लक्ष्य को विमान की तोप से निशाना बना रहा था, लेकिन मिशन के दौरान विमान में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हुई और 3:30 बजे (स्थानीय समय) संपर्क टूट गया, जिसके बाद पायलट को आपातकालीन रूप से बाहर निकलना पड़ा.
वायुसेना ने अब तक विमान के मलबे या उसकी लोकेशन की जानकारी साझा नहीं की है. इससे पहले भी यूक्रेनी वायुसेना को दो बार F-16 विमानों की दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है. अगस्त 2023 में पहली बार एक दुर्घटना में पायलट ओलेक्सी मेस की मृत्यु हुई थी और अप्रैल 2024 में पायलट पावलो इवानोव की भी मौत हो गई थी.
F-16 विमान अमेरिका का अत्याधुनिक फाइटर जेट है, जिसे यूक्रेन को 2024 में नीदरलैंड और डेनमार्क से मिला था. इसका उपयोग मुख्य रूप से रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों को रोकने के लिए किया जा रहा है, लेकिन बार-बार हो रही तकनीकी दुर्घटनाओं ने यूक्रेनी वायुसेना की क्षमताओं और संसाधनों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के बीच यह दुर्घटना एक गंभीर चेतावनी की तरह है कि तकनीकी दक्षता और पायलट सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अभी और सुधार की आवश्यकता है. हालांकि, पायलट की बहादुरी और संकट प्रबंधन की सराहना की जा रही है क्योंकि उसने एक बड़े जान-माल के नुकसान को टाल दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved