विदेश

यूक्रेनी बलों ने ब्रिटिश तोपों से नष्ट किए रूसी टैंक व वाहन, दोनेस्क क्षेत्र में भारी संघर्ष


कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध के 115वें दिन यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने ब्रिटिश हॉवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर एक रूसी टैंक और दो अन्य वाहन को नष्ट कर दिया। रूसी सेना ने भी दोनेस्क क्षेत्र में गोलाबारी की। इस बीच, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन अचानक कीव पहुंचे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिले। संकेत हैं कि पश्चिम बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। यूक्रेनी सशस्त्र बलों के एयर असॉल्ट कमांड ने फेसबुक पर एक वीडियो साझा कर बताया कि उसकी 81वीं एयरमोबाइल ब्रिगेड के यूक्रेनी तोपखाने ने एक रूसी टैंक व दो आईएफवी नष्ट कर दिए हैं।

इससे ठीक पहले उसने रूसी टगबोट पर भी निशाना साधा। इस बीच, पश्चिमी देश यूक्रेन के साथ एक बार फिर सक्रिय दिख रहे हैं। हाल ही में जर्मनी, फ्रांस और इटली के नेताओं द्वारा कीव दौरे के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन भी अचानक कीव पहुंचे। उन्होंने जेलेंस्की की भरोसा दिलाया कि ब्रिटेन और नाटो देश उसकी हर संभव मदद करेंगे। पश्चिमी देशों की यह सक्रियता बताती है कि ये देश यूक्रेन के साथ नई और बड़ी योजना बना रहे हैं।

यूक्रेनी दावा : अब तक 33,350 शत्रु सैनिक मारे, 1456 टैंक भी नष्ट किए
रूस द्वारा 24 फरवरी से छेड़े गए युद्ध के बाद से यूक्रेनी सेना ने दुश्मन के 33,350 सैनिकों को मारने का दावा किया है। उसने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इनमें हाल के दिनों में 200 से ज्यादा रूसी सैनिक भी मारे हैं। इनके अलावा पिछले 115 दिनों में यूक्रेनी सेना ने रूस के 1456 टैंक, 3573 सैन्य वाहन भी नष्ट किए हैं। उसने रूस के 216 युद्धक विमान, 98 वायु रक्षा प्रणाली, 180 हेलीकॉप्टर और 14 जंगी जहाज भी नष्ट करने का दावा किया है।


कम हो गया है अमेरिकी दबदबा : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा है कि दुनिया में अब उसका दबदबा कम हो गया है। पुतिन ने अमेरिका के सहयोगी देशों को सलाह दी है कि वे रूस के खिलाफ किसी बहकावे में आने से पहले अपने फायदे-नुकसान के बारे में विचार कर लें। पुतिन ने कहा, अमेरिका खुद को मैसेंजर ऑफ लॉर्ड, यानी भगवान का संदेशवाहक समझता है, जबकि हकीकत यह है कि वो अपने सहयोगियों से भी गुलामों की तरह बर्ताव करता है। अमेरिका को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

दोनेस्क क्षेत्र में 77 खनिक गोलाबारी में फंसे
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए ने बताया कि पूर्वी यूक्रेन के दोनेस्क क्षेत्र में एक कोयला खदान में 77 खनिक फंस गए हैं। यहां खदान की बिजली काट दी गई है। एजेंसी ने रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्र की क्षेत्रीय रक्षा का हवाला देते हए कहा कि यूक्रेनी बलों की गोलाबारी के कारण दोनेस्क में जासीदको खदान में 77 खनिक बुरी तरह फंस गए हैं। कीव ने इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

रूस का जब्त जहाज फिजी से होनोलूलू पहुंचा
अमेरिका द्वारा जब्त रूस के स्वामित्व वाला एक जहाज होनोलूलू बंदरगाह पर पहुंचा है। उस पर अमेरिकी ध्वज लहरा रहा था। अमेरिका ने पिछले सप्ताह 32.5 करोड़ डॉलर के जहाज को जब्त करने के मकसद से फिजी में कानूनी लड़ाई जीती और इसे हवाई के लिए रवाना कर दिया। एफबीआई ने जहाज का संबंध रूस के सुलेमान केरीमोव से बताया है। अमेरिका ने कहा कि केरीमोव ने पिछले साल गुप्त तरीके से विभिन्न कंपनियों के माध्यम से केमैन द्वीप के झंडे वाला जहाज खरीदा था।

Share:

Next Post

birthday special : काजल अग्रवाल ने साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों तक धमाका

Sun Jun 19 , 2022
साउथ फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों तक अपने अभिनय का दमखम दिखाने वाली अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggrawal) का जन्म 19 जून, 1985 को मुंबई में हुआ था। साल 2004 में काजल ने ऐश्वर्या राय, दीया मिर्जा, विवेक ओबराय (Aishwarya Rai, Dia Mirza, Vivek Oberoi) और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘क्यों हो गया न’ में […]