विदेश

पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 64 लोगों की मौत


इस्लामाबाद । पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पिछले तीन दिनों में 64 लोगों की मौत हुई है तथा कई लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण ने सोमवार को यहा जानकारी दी। एडीएमए के अनुसार मृतकों में कम से कम 19 बच्चे तथा नौ महिलाएं शामिल हैं।

इस संबंध में बताया जा रहा है कि देश का उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस क्षेत्र में बारिश और बाढ़ के कारण 25 लोगों की जान गई है। इसके बाद दक्षिणी सिंध में 12 तथा दक्षिण-पश्चिमी बलूसिस्तान में और पंजाब प्रांत में क्रमशः आठ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गिलगित बालटिस्तान में कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हुई है।

Share:

Next Post

समुद्र में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने में भारत हुआ आत्मनिर्भर, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Mon Aug 10 , 2020
नई दिल्ली । पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे अंडमान निकोबार के लिए समुद्र के नीचे ऑप्टिकल फाइबर केबल सुविधा का उद्घाटन करेंगे । इधर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दो अलग-अलग कार्यक्रम आज यानी कि सोमवार को हैं, प्रधानमंत्री मोदी आज […]