विदेश

स्वीडन के नए प्रधानमंत्री बने उल्फ क्रिस्टर्सन, PM मोदी ने दी बधाई

नई दिल्‍ली । स्वीडन (Sweden) में मॉडरेट पार्टी (moderate party) के नेता उल्फ क्रिस्टर्सन (Ulf Kristersson) नए प्रधानमंत्री (Prime minister) चुने गए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को उन्हें बधाई दी।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम क्रिस्टर्सन के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने कहा, ‘स्वीडन के अगले प्रधानमंत्री चुने जाने पर उल्फ क्रिस्टर्सन को बधाई। मैं अपनी बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की आशा करता हूं।’

जानकारी के अनुसार सोमवार को स्वीडन की संसद ने उल्फ क्रिस्टर्सन को देश का नया प्रधानमंत्री चुना। स्वीडिश संसद रिक्सडैग के 176 सदस्यों ने उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 173 ने खिलाफ। क्रिस्टर्सन मॉडरेट पार्टी, क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स पार्टी और लिबरल के साथ तीन-पक्षीय गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे।

Share:

Next Post

ओपेक देशों के तेल उत्पादन में कटौती पर भड़का अमेरिका, लगाया रूस को लाभ पहुंचाने का आरोप

Wed Oct 19 , 2022
वाशिंगटन। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले ओपेक देशों द्वारा तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा के बाद अमेरिका बुरी तरह से भड़क गया है और इसे बहुत बड़ी गलती बताया है। अमेरिका ने कहा है कि इन सभी देशों का फैसला एक तरह से रूस का समर्थन है जिससे भविष्य में मुश्किलों का सामना करना […]