भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पूर्व मंत्रियों को अल्टीमेटम, बंगले खाली नहीं किए तो तोड़ देंगे ताले

जनता ने नकारा, मगर मंत्रियों ने नहीं स्वीकारा…

भोपाल। मोहन सरकार (Mohan Govt.) मंत्रियों को बंगला दिलाने को लेकर सख्त हो गई है। राज्य सरकार ने राजधानी में बंगला खाली नहीं करने वाले पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत 28 भाजपा नेताओं को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है। इनमें 24 पूर्व मंत्री और 4 पूर्व विधायक शामिल हैं। गृह विभाग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि लोक परिसर (बेदखली) अधिनियम 1974 (क्रमांक 46 सन 1974) की धारा 4 के अंतर्गत बंगला खाली न करने का कारण बताएं, वरना प्रस्तावित बेदखली आदेश को अंतिम रूप में लागू कर दिया जाएगा। सभी को 29 फरवरी तक बंगला खाली करने के लिए कहा गया था, जिसकी अवधि खत्म हो गई है। ये नोटिस अब बंगलों पर चस्पा किए गए हैं।


दूसरे नोटिस के बाद जबरन होगा खाली
पहले नोटिस के बाद 10 दिन का एक और नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद ताला तोडक़र जबरन बंगला खाली कराया जाएगा। पूर्व मंत्रियों में कमल पटेल, उषा ठाकुर, मीना सिंह, दीपक जोशी, इमरती देवी, रामपाल सिंह, महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत 28 नेताओं के नाम हैं।

Share:

Next Post

Facebook पर पोस्ट, IPS अफसर के नाम का लिया सहारा; फिर बुजुर्ग से ठग लिए 50 हजार

Sat Mar 2 , 2024
ग्वालियर: जलसाज अब ठगी करने के लिए आईपीएस अफसर के नाम का भी सहारा लेने लगे हैं. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बुजुर्ग के साथ फर्नीचर की डील के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी हुई है. खास बात यह है कि ठगी करने वाले ने छतरपुर एसपी अमित सांघी की फर्जी आईडी […]