बड़ी खबर

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से की ये मांग

नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़ा मामला सामने आया है। गुजरात की साबरमती जेल (Sabarmati Jail in Gujarat) में बंद गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmad) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से गुहार लगाई है। अपील में अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेल में शिफ्ट नहीं होना है।

बता दें कि बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ (Ashraf) ने भी ऐसी ही अपील की है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं। इसी बीच अतीक अहमद ने अपनी सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपील में कहा है कि वे गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं।


बता दें कि आपराधिक मामले में उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ ने भी कोर्ट से गुहार लगाई है। अपनी अपील में कहा है कि मुझे जान का खतरा है। मुझे किसी दूसरी जेल में शिफ्ट नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर उसे जेल से निकाला गया तो उनकी हत्या हो सकती है।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद बुधवार को प्रयागराज में अतीक के करीबी गुर्गे के घर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहां बुलडोजर लेकर पहुंचे। उसके घर को ढहाया गया है। जांच के दौरान गुर्गे के घर से हथियार भी बरामद किए गए हैं। प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के बाद बड़े स्तर पर हलचल मची हुई है।

Share:

Next Post

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी कप्‍तानी

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। अब भारत के दो कप्तान मुंबई इंडियंस के भी कप्तान हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत और मुंबई इंडियंस के कप्तान (captain of mumbai indians) पहले से हैं। उनके […]