खेल बड़ी खबर

Umran Malik बने भारत के सबसे तेज गेंदबाज, बुमराह पीछे हुए, अख्तर का रिकॉर्ड खतरे में

नई दिल्ली: उमरान मलिक (Umran Malik) तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. जम्मू-कश्मीर का यह युवा तेज गेंदबाज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सबकी नजर में आया था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज (IND vs SL) खेल रही है.

पहले मैच में उमरान ने 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ना सिर्फ सबसे तेज गेंद डाली, बल्कि इस पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी झटका. इसी के साथ उमरान भारत की ओर से सबसे तेज बॉल फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. भारत ने मैच 2 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की टीम अंतिम गेंद पर 160 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

23 साल के उमरान मलिक ने पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शनाका को आउट किया. वे ऑफ साइड पर शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वे युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे. उमरान ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 2 विकेट झटके. उन्होंने शनाका के अलावा चरित असलंका का भी विकेट झटका. इससे पहले आईपीएल 2022 में उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. यहां भी वे बतौर भारतीय टाॅप पर हैं.


अन्य कोई 155 किमी तक नहीं पहुंच सका
उमरान मलिक के अलावा अन्य कोई भारतीय गेंदबाज 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक नहीं पहुंच सका है. उमरान से पहले सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था. उन्होंने 153.36 प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाली थी. वहीं मोहम्मद शमी 153.3 जबकि नवदीप सैनी 152.85 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं. पिछले दिनों उमरान ने कहा था कि वे जल्द पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे.

उमरान मलिक ने कहा कि वे लगातार खेलते रहे, तो अख्तर को भी पीछे छोड़ देंगे. अख्तर ने 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.3 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सबसे गेंद डाली थी. यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. उमरान ने अब तक 5 वनडे में 7 और 4 टी20 इंटरेशनल में 4 विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें, तो उन्होंने 34 मैच में 23 की औसत से 47 विकेट झटके हैं. 25 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8.85 की है.

Share:

Next Post

एक मुट्ठी से अधिक खाएंगे मूंगफली तो बढ़ जाएगा वजन, हो सकती है ये गंभीर एलर्जी

Wed Jan 4 , 2023
डेस्क: सर्दियों में मूंगफली का सेवन लोग खूब करते हैं. कभी धूप में छत पर बैठकर, तो कभी ऑफिस में ब्रेक टाइम पर लोग मूंगफली खाने का मजा लेते हैं. ऐसे ही बैठ-बैठे लोग ना जाने कितनी मूंगफली खा बैठते हैं. मूंगफली का सेवन काफी फायदेमंद है, लेकिन हद से ज्यादा इसका सेवन करना आपकी […]