बड़ी खबर

UN की रिपोर्ट में खुलासा, 77 साल में दोगुनी हो जाएगी भारत की आबादी

नई दिल्ली(New Delhi) । आबादी के मामले (population issues)में भारत चीन (india china)से आगे निकल गया है। देश की जनसंख्या(country population) को लेकर संयुक्त राष्ट्र (United Nations)की एजेंसी UNFPA की रिपोर्ट में खुलासा(Revealed in the report) हुआ है कि भारत की कुल आबादी 144.17 करोड़ है, जबकि साल 2011 में की गई जनगणना के दौरान यहां 121 करोड़ की आबादी थी। वहीं चीन की आबादी अब 142.5 करोड़ है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 77 सालों में भारत की जनसंख्या दोगुनी भी हो जाएगी।

मातृ मृत्यु दर में भी आई गिरावट


रिपोर्ट में बताया गया कि भारत में मातृ मृत्यु दर में काफी गिरावट आई है, जो दुनियाभर में होने वाली ऐसी सभी मौतों का 8 प्रतिशत रह गई है। भारत में इस सफलता का क्रेडिट सरकार के सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को जनता तक पहुंचाना और लैंगिक भेदभाव को कम करने के प्रयासों को दिया गया है।

किस उम्र के कितने लोग?

रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की करीब 24 फीसदी आबादी 0-14 वर्ष की है, जबकि 17 फीसदी 10-19 वर्ष की। रिपोर्ट में यह भी अनुमान जताया गया है कि 10-24 साल के 26 प्रतिशत लोग हैं जबकि 68 फीसदी 15-64 आयु वर्ग के हैं। भारत की सात प्रतिशत आबादी 65 वर्ष या उससे अधिक उम्र की है, जिसमें पुरुषों की जीवन प्रत्याशा 71 वर्ष और महिलाओं की 74 वर्ष है।

Share:

Next Post

T20 World Cup: रिंकू सिंह और शिवम दुबे के जगह को खतरा, ओपनर्स के मोह में फिनिशर्स लटकेंगे!

Thu Apr 18 , 2024
  नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 विश्व कप (t20 world cup)के लिए इसी महीने के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)की घोषणा (Announcement)की जानी है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई (leading)में किस टीम के साथ विश्व कप में उतरेगी उसके लिए अभी से बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। टीम लगभग तय […]