मध्‍यप्रदेश

चल गया मामा का जादू, 165 सभाएं की, 163 सीटें जीत लीं

इंदौर। भाजपा (BJP) ने जहां अपनी सुनियोजित रणनीति के चलते सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रूप मेंं भले ही जनता के चहेते नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का चेहरा सामने कर चुनाव लड़ा, लेकिन मध्यप्रदेश में हुई भारी जीत में शिवराज यानी मामा का जादू इस कदर चला कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर 165 सीटों पर सभाएं और रोड शो किए और प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हांसिल करी। इसमें कोई शक नहीं कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाडली बहना योजना भी गेमचेंजर साबित हुई, जिसने 40 से 50 सीटों का इजाफा किया है।


बीते 18 सालों से अधिक समय से मुख्यमंत्री रहे शिवराज ने प्रदेश के हर चुनाव जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चाहे पंचायतों के चुनाव हो या नगरीय निकाय के अथवा उपचुनाव या फिर लोकसभा से लेकर विधानसभा के चुनाव, सभी में सबसे अधिक भागदौड़ शिवराज ही करते हैं। अभी विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने सर्वाधिक 165 चुनावी सभाएं ली और यहां तक कि दीपावली के दिन भी प्रचार-प्रसार में जुटे रहे और नतीजे में 163 सीटें भाजपा की झोली में आ गई। मामा का जादू इस चुनाव में एक बार फिर चल गया और एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाडली बनाकर उनके खातों में जो राशि डलवाई उसने 7 प्रतिशत से अधिक महिलाओं का वोट शेयर बढ़ा दिया। यहां तक कि अभी 10 दिसम्बर को लाडली बहनाओं के खातों में राशि जमा हो जाए उसके भी निर्देश मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणाम आने के दो दिन पहले अधिकारियों को दे दिए थे। भाजपा ने जहां अपना साढ़े 7 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर बढ़ाया और उसे इस बार 48.55 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में 41.02 फीसदी वोट ही प्राप्त हुए थे। इस बार 76.03 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया, जिसके परिणाम स्वरूप इतनी सीटें भाजपा को मिली। यहां तक कि आदिवासी सीटें भी भाजपा ने जीती और कई कमजोर सीटों पर भी चमत्कारिक परिणाम हासिल किए।

योजनाएं, जिनसे मिलीं सफलताएं
– लाड़ली लक्ष्मी योजना
– कन्या विवाह निकाह योजना
– महिला स्वयं सहायता समूह योजना
– सीखो कमाओ योजना
– रोजगार दिवस
– सरकारी भर्ती
– मेधावी विद्यार्थी योजना
– प्रतिभा प्रोत्साहन योजना
– स्कूटी योजना
– सीएम राइज स्कूल
– संबल योजना
– गरीब कल्याण अन्न योजना
– प्रधानमंत्री आवास योजना
– भू अधिकार योजना
– उज्ज्वला योजना
– तीर्थ दर्शन योजना
– आहार अनुदान योजना
– चरण पादुका योजना
– किसान सम्मान निधि
– किसान कल्याण योजना

संघ प्रचारक का भी रहा बड़ा योगदान
संघ प्रचारक शिवप्रकाशजी का भी मध्यप्रदेश की जीत में बड़ा योगदान रहा। शिवप्रकाशजी 1986 से संघ के प्रचारक हैं और भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री होने के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र के संगठन प्रभारी होने के नाते देख रहे थे। उन्हीं की बनाई रणनीति में मध्यप्रदेश के भी चुनाव हुए, जिसमें भाजपा को भारी जीत दिलाई।

Share:

Next Post

'बैटर आपको मैच जिताते हैं, बॉलर सीरीज'; सूर्यकुमार ने युवा प्‍लेयर्स को सराहा

Mon Dec 4 , 2023
नई दिल्‍ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) को 6 रनों से हराकर, पांच टी20I की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व में युवा प्‍लेयर्स से सजी भारतीय टीम का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहतरीन रहा. यशस्‍वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, रवि बिश्‍नोई, अक्षर पटेल और रिंकू सिंह जैसे […]